बड़वानी /खेतिया~लगभग आधा घंटा हुई तेज बारिश,पेड़ हुआ धराशाई~~
खेतिया मौसम विभाग द्वारा जताई गई संभावना के चलते खेतिया शहर में लगभग 5:00 बजेअंधेरा सा होने लगा व तेज बारिश होने लगी चारों ओर पानी ही पानी दिखाई देने लगा लगभग आधे घंटे चली बारिश के बाद सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा था तेज हवा के चलने से खेतिया सेंधवा रोड पर एक पेड़ भी धराशाई हो गया है जिससे एक तरफा आवागमन हो रहा है।
खेतिया पाटी रोड पर मंडी के सामने पानी सड़क के ऊपर से बह निकला,वही शहर में भी नालियां ओवरफ्लो हो गई,,
कुछ देर बाद बारिश थमी,किन्तु अंधेरा बना रहा
Post A Comment: