झाबुआ~17 साल में सोना 7 गुना महंगा,72 हजार 400 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया भाव- 80 हजार के पार का अनुमान...................

अच्छी खरीदारी की उम्मीद- सोना महंगा होने से लाइट वेट ज्वैलरी की डिमांड बढ़ी, 2006 में 10 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम था भाव, सबसे ज्यादा पसंदीदा फैंसी हार..............

झाबुआ। संजय जैन~~




वैवाहिक सीजन शुरू होने के साथ सोने-चांदी के भाव एक बार फिर आसमान छूने लगे हैं। बीते 25 दिनों में ही सोने के दाम में 6 हजार 400 रुपए प्रति ग्राम की उछाल देखी गई। सराफा कारोबारियों के अनुसार सोने की कीमतों में ये उछाल आगे भी बना रहेगा, अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत 76 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव तक पहुंच सकती है। सोने के भाव में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। सराफा बाजार में सोने के भाव नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए। ऐसे में शुक्रवार को सोना 72 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से सोना महंगा हो रहा है। जनवरी में सोने के भाव 54 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

हो गया 17 साल में सोना 7 गुना महंगा..........



पुराने भाव पर नजर डालें तो 17 साल में सोना 7 गुना महंगा हो गया है। पहले 2006 में सोने के भाव 10 हजार रुपए प्रति दस ग्राम थे। अब 72 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम हैं। यानी 17 साल में सोना 60 हजार रुपए महंगा हुआ है। भाव में अंतरराष्ट्रीय स्तर से तेजी आई है। अमेरिका और अन्य देशों में बैंकिंग संकट है। वहीं दुनियाभर के शेयर बाजार भी लगातार नीचे आ रहे हैं। इससे भाव में तेजी है। इधर सोने के भाव में तेजी के बावजूद शादियों का सीजन होने से सराफा बाजार में अच्छी खरीदारी हो रही है। लाइट वेट ज्वेलरी की मांग सबसे ज्यादा है। सबसे डिमांड लाइट वेट के फैंसी हार की है।

चांदी के भाव में इस साल 18000 रु.किलो की आई तेजी..............



इस साल चांदी के भाव में करीब 18000 रुपए प्रति किलो की तेजी आई है। जनवरी की शुरुआत में संख्या में लोग सराफा बाजार में चांदी के भाव 64 हजार प्रतिकिलो थे। सोने के साथ में चांदी के दामों में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को चांदी के भाव 92 हजार रुपए प्रतिकिलो पहुंच गए हैं।

गांवों से ज्यादा आ रहे खरीदार ........

यही हाल चांदी का भी बना हुआ है। प्रति किलो चांदी के भाव 92 हजार रुपए के आसपास पहुंच गए हैं। साल 2012 के बाद ये दूसरा मौका था,जब चांदी के दाम इतनी तेजी से बढ़े। सराफा कारोबारियों के अनुसार सोने-चांदी के दाम बढ़ने के पीछे अंतरराष्ट्रीय उथल-पुथल के साथ देश में वैवाहिक सीजन एक बड़ा कारण सामने आया है। इस साल चांदी के भाव में बाजार में ग्रामीण ग्राहकी ज्यादा है। शादियों का सीजन होने से जिलों के साथ ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग सराफा बाजार में खरीदारी के लिए आ रहे हैं।

भाव में इसलिए आई तेजी..............

-अमेरिका और अन्य देशों में बैंकिंग संकट वित्तीय अनिश्चितता।
-दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट आना। इससे गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है और सोना महंगा हो रहा है सोने में निवेश बढ़ना।

4 महीने में ऐसे बड़े सोना-चांदी के दाम...................

माह सोना चांदी
जनवरी 53000 64000
फरवरी 55000 66000
मार्च 58400 68000
अप्रैल 61400 72000
मई 72000 92000
* नोट- सोने चांदी के दाम व्यापारियों से चर्चा के अनुसार। *

कमोडिटी कारोबार के कारण बढ़ रहे दाम......

हाजिर बाजार में सोने के दाम 72 हजार 400 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए हैं, कमोडिटी बाजार में सोने के दाम 75 हजार रुपए तक दिखाए जा रहे हैं। कमोडिटी बाजार में सोने के दाम में दिख रहे इसी उछाल को देखते हुए लगातार सोने में ही इन्वेस्ट किया जा रहा है। यही कारण है कि देश में वैवाहिक सीजन के दौरान सोने के दामों में भारी उछाल दिखाई दे रहा है।
.................................
नितिन जैन-सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष,झाबुआ।


Share To:

Post A Comment: