बड़वानी~महर्षि नारद जयंती पर पत्रकार संगोष्ठी सम्पन्न, नारदजी ने जनकल्याण की पत्रकारिता का निर्वहन किया~~




बड़वानी:- विश्व संवाद केन्द्र जिला बड़वानी के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नारद जयंती पर पत्रकार, पत्र लेखक एवं साहित्य अनुरागियो की संयुक्त गोष्ठी का आयोजन बड़वानी नगर स्थित वैष्णवी एमिनेंट विद्यालय में किया गया।
  इस आयोजन में  अतिथियों में मुख्य वक्ता डॉक्टर अनिल पाटीदार, विभाग प्रचार प्रमुख एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अजय गुप्त एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण सोनी उपस्थित थे, सर्वप्रथम अतिथियो के द्वारा महर्षि नारदजी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, तत्पश्चात अतिथियो का स्वगात श्रीफल भेंट कर किया गया, अतिथियो का परिचय दीपक जैमन ने प्रस्तुत किया।
    कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर पाटीदार ने महर्षि नारदजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हे सृष्टि का प्रथम पत्रकार बताया , वे तीनो लोक में विचरण करते थे एवं ब्रम्हा, विष्णु एवं महेश के प्रत्यक्ष सम्पर्क मंें रहते थे, साथ ही ब्रम्हाजी के वे मानसपुत्र भी माने जाते है, उन्हे सभी वेदो एवं पुराणो का ज्ञान था, जिसके कारण उनके द्वारा सम्पूर्ण सृष्टि में सूचनाओ का आदान-प्रदान किया जाता था एवं लोक कल्यााण हेतु सतत प्रयास किये जाते थे, वर्तमान समय में भी पत्रकारिता के तीन प्रमुख उद्देश्य है, ज्ञान, सूचना एवं मनोरंजन, जिसके माध्यम से पत्रकारिता प्रिन्ट, इलेक्टानिक एवं सोषल मीडिया के स्वरूप में की जाती है, इसलिये पत्रकारो ने नारदजी की भॉति पत्रकारिता करना चाहिये उनके हर कार्य में लोक कल्याण, जन कल्याण होना चाहिये। सत्य को उजागर कने वाली एवं बिना पक्षपात के पत्रकारिता की जाना चाहिये।
तथ्यो से भंली-भॅंति अवगत होने के बाद ही यथा स्वरूप में ही समाचारो का प्रसार होना चाहिये। उन्हाने अनेक उदाहरणो के माध्यम से पत्रकारिता के इतिहास एवं वर्तमान स्वरूप पर प्रकाष डाला।
 इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अजय गुप्ता, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण सोनी, रूपेश दवाने, नवनीत रावल एवं शिवपालसिंह सिसौदिया ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन विजय यादव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश राठौड़ ने किया, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु, पत्र लेखक एवं साहित्य अनुरागी उपस्थित थे।
Share To:

Post A Comment: