बड़वानी /खेतिया पुलिस द्वारा अवैध सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही की गई~~
खेतिया स राजेश नाहर~~
* बड़वानी जिला पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुनिता मण्डलोई व थाना खेतिया के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मुखबीर सूचना पर आरोपी प्रवीण पिता मोहन भोई उम्र 29 वर्ष निवासी खेतिया को लोगो से रुपये पैसो का हार -जीत का दाव लगाकर सट्टा अंक लिखते पकडा जिसके कब्जे से सट्टा अंक की लिखी पर्ची जिस पर टाईम बाजार लिखा होकर सट्टा अंक लेख है , एक लिट पेन ,एक कार्बन तथा 4000 रुपये नगदी जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
खेतिया पुलिस द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जारही है जिसके चलते सट्टा चलाने को लेकर इसी सप्ताह यह दूसरी कार्यवाही है इस कार्यवाही में निरी. सुनिता मण्डलोई, उनि. कमल किशोर चौहान, .प्रआरक्षक. 401 राजेन्द्र बर्डे, .प्रआरक्षक प्रीति यादव, आरक्षक रेलम जमरा व आरक्षक हेमन्त कुशवाह, चालक आरक्षक लीलाशंकर पाटीदार कार्यवाही में शामिल रहे।
Post A Comment: