खेतिया~नगर में परंपरा अनुसार निकला तखत,, करवाया नगर भ्रमण~~
खेतिया
खेतिया में इस वर्ष भी परंपरा अनुसार नगर की आराध्य देवी आनंदा माता के रथ को तखतराव पर भ्रमण करवाया, कई वर्षो से मनाए जाने वाले महोत्सव को हर्ष उल्लास से मनाया।नगर में प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी एवं पंचमी के दिन प्राचीन माता मंदिर एवं शहर के अन्य मंदिरों पर जाकर नगर के पटेल परिवार द्वारा नगर मे सुख शांति एवं अच्छी बारिश की कामना से पूजा अर्चना की जाती है,इस दौरान संध्या के समय नगर में आनंद माता के रथ को सजाकर बैलों द्वारा नगर में ढोल नगाड़े बजाते हुए नगर के मुख्य मार्गो से भ्रमण कराया जाता है तथा रात्रि के समय हनुमान चौक प्रांगण में लोकनाट्य (तमाशा) का आयोजन किया जाता है जिसमें भारी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रहती हैं,गांव पंच ट्रस्ट द्वारा परंपरागत पीढ़ी दर पीढ़ी कई वर्षों से आनंदमाता मेले का आयोजन निरन्तर किया जा रहा है, इस वर्ष भी परम्परा गत रूप से आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में शहर वासियों सम्मिलित रहे।।
लोकसंस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों का मिलाजुला यह आयोजन उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ,,,
खेतिया से राजेश नाहर
Post A Comment: