खेतिया~जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा साहब का नाम रहेगा के नारों के साथ डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती उल्लास से मनाई~~
खेतिया।बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर शहर के गणमान्य नागरिकों एवं बाबा साहब के अनुयायियों द्वारा शहर के बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर एकत्रित होकर जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा साहब का नाम रहेगा,,जय भीम जय भीम के नारोंकी गूंज के साथ बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब के बताए रास्तों पर चलने का आव्हान किया।
खेतिया शहर के अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर आज सुबह बाबा साहब के अनुयाई व नगर निरीक्षक पुलिस सुनीता मंडलोई , भाजपा नेता पंडित निकुम, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश राजपूत, नगर पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश नाहर, सचिन चौहान, पार्षद देवा सोनिस, गोविंद चौधरी ,रामचन्द्र सोनिस डॉ हेमन्त पाटिलअप्पा जाधव,विनोद बाबा,संजय शिरोडे सहित अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में पारस ठाकरे, अशोक ठाकरे, इंदवेकर सर,PDगवले,अडोकेट भगवान गवले,मनोज ठाकरे,गोपाल ठाकरे,प्रमोद गवले,सुरेश इंदवेकर जगदीश ठाकरे,श्रीमती नर्मदा बाई, श्रीमती रेशम बाई, सहित उपस्थित महिला शक्ति व बच्चों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब की जय का घोष किया। इस दौरान हुई प्रार्थना सभा में शिक्षक संतोष पवार ने सभी को प्रार्थना कराते हुए बाबा साहब के आदर्श पर चलने का संकल्प किया। इस अवसर पर सभी को सम्बोधित करते हुए नगर पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश नाहर ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के संकल्पों पर देश की वर्तमान परिस्थितियों में संविधान के हितार्थ संविधान रक्षा हेतु तत्पर रहने साथी देश के प्रति अपने अधिकारों के साथ कर्तव्य का भी निर्वहन करने की बात कही इस दौरान सभी उपस्थित हो उपस्थित का दलित उथान समिती के उपाध्यक्ष पारस ठाकरे ने आभार भी व्यक्त किया ।मुख्य समारोह पानसेमल हेतु खेतिया के सभी अनुयाई एक विशेष बस व वाहनों द्वारा पानसेमल की ओर रवाना हुए
Post A Comment: