बड़वानी~शिक्षक के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह आयोजित~~
बड़वानी /विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा उनके कुशल कार्य क्षमता वह उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है यह सेवानिवृत्ति जरूर हुए हैं पर सेवा के दायित्व से नहीं इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी।
उक्त बातें शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय पाल्या के शिक्षक श्री भारत सिंह यादव के सेवानिवृत्ति पर संबोधित करते हुए कही गई उक्त विदाई समारोह कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य श्री संतोष मिश्रा, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक तथा जन शिक्षा केंद्र प्रभारी प्राचार्य श्री असलम खान तथा जन शिक्षक श्री अभिनंदन भावसार, पंचायत सचिव श्री जितेंद्र चौहान, मनीराम वर्मा अशोक व्यास, त्रिशूल मोरे, सुनंदा भोज, मायाराम अवास्या, सुनीता मुजाल्दे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोषी नरगावे, गायत्री बडोले द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
Post A Comment: