बड़वानी /पुलिस परिवार परामर्श केंद्र बड़वानी ने बिछड़े दंपति को मिलाया*

पति-पत्नी के बीच रिश्तों में आई दरार को दूर कर एक हुए 8 दंपत्ति* ~



*पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन व निर्देशन में कोतवाली बड़वानी थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र बड़वानी द्वारा बिछड़े परिवारों की काउंसलिंग कर मिलाने का कार्य किया जा रहा है*।

*फरवरी माह मे आठ बिछड़े परिवारो को मिलाया।* 

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र बड़वानी में आवेदक रानी पति लोकेश निवासी सिंघाना हाल मुकाम बड़वानी ने आवेदन देकर बताया की पति लोकेश से आठ वर्ष पूर्व हिन्दु रीति रिवाज से हुआ था । हमारी दो संतान है।हम विवाह के बाद अच्छे से रह रहे थे। कुछ समय से ससुराल पक्ष और हम दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। पति को बुलाकर काउंसलिंग की जाए ,इस पर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र मे दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग की।दोनो पक्षो को समझाइश दी गई कि पति पत्नी के बीच होने वाले विवादों में कार्यवाही के बजाय समझौता करने की सलाह दी । आप अपने बच्चो के भविष्य का भी सोचे। छोटी-छोटी बातों से परिवार तोड़ने की बजाय मिलजुल कर एक साथ खुशहाल जीवन जिये। दोनों पक्षों ने गिले शिकवे दूर कर आपसी सहमति के स्वैच्छिक आधार पर समझौता किया। इस अवसर पर ऊर्जा महिला हेल्पडेस्क प्रभारी सब इंस्पेक्टर ललीता चौहान, पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलर श्रीमती अनीता चोयल , आरक्षक गीता कनेश,माधुरी ठाकुर का विशेष सहयोग रहा।
Share To:

Post A Comment: