बड़वानी~एकीकृत शासकीय हाई स्कूल बड़वानी में मनाया प्रवेश उत्सव~~




बड़वानी /एकीकृत शासकीय हाई स्कूल बड़वानी में सोमवार को तिलक लगाकर छात्रों का स्वागत स्कूलों के नए सत्र की शुरुआत प्रवेश उत्सव मनाया गया । बड़वानी जिले के एकीकृत शासकीय हाई स्कूल बड़वानी में प्रवेश उत्सव मनाया गया और इसी के साथ नए शिक्षण सत्र शुरू हो गया छात्रों को तिलक लगाकर पुस्तक और पेन देकर उत्साहित किया गया उक्त उत्सव में विद्यालय के प्राचार्य संतोष मिश्रा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Share To:

Post A Comment: