बड़वानी~अंतरराज्यीय गांजा तस्कर बड़वानी पुलिस की गिरफ्त में~~
अवैध मादक पदार्थ गांजे के विरुद्ध थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई~~
थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने इंटर स्टेट नाके से चैकिंग के दौरान 52 किलो गांजा किया जप्त तीन आरोपी गिरफ्तार~~
ईको कार सहित 52 किलोग्राम गाँजा जप्त~~
*लोकसभा चुनाव की आचारसंहिता के दोरान अंतर्राज्यीय बॉर्डर चैकिंग बिजासन नाका पर बड़वानी पुलिस ने की मादक प्रदार्थ की बड़ी मात्रा में जप्ति*
*महाराष्ट्र के तीन जिलो , सिरपुर टोल और आरटीओ बेरियर पलासनेर को क्रास कर गाँजा तस्कर एमपी में गाँजा तस्करी करने आये थे*
*▪️आरोपियो ने गाँजा तस्करी के लिए किया ईको कार का उपयोग*
*अपराध कमांक* 226/ 24
दिनांक 10/04/24
धारा :- 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट
*आरोपी:-*
1. भियासिंह पिता कलसिंह डावर पावरा उम्र 28 वर्ष निवासी नीलगिरी पाड़ा पलासनेर थाना सांघवी ज़िला धुलिया महाराष्ट्र,
2. संदीप पिता सीताराम डुडवे पावरा उम्र 19 वर्ष निवासी नीलगिरी पाड़ा पलासनेर थाना सांघवी ज़िला धुलिया महाराष्ट्र,
3. दिनेश पिता दशरथ कन्नौजे उम्र 34 वर्ष निवासी हिंगवा
*जप्त मश्रुका:-*
52 kg गाँजा क़ीमती 1040000 रुपए , एक ईको कार क़ीमती 7 लाख रुपये कुल जप्त मशरूका 1,74,0000 रुपये
*संक्षिप्त विवरण:-*
लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्धेनजर आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर अवैध गतिविधियो अवैध शराब, अवैध गौवंश, अवैध हथियार, मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में दिनांक 10/04/24 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि महाराष्ट्र के धुलिया होते हुए आरटीओ पलासनेर और सिरपुर टोल क्रास कर एक ईको कार नंबर MP09DD3338 जिसमें तीन व्यक्ति बैठे है महाराष्ट्र से एमपी बॉर्डर क्रास कर बड़वानी होते हुए इन्दौर में गाँजा तस्करी के लिए आ रहे है उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री अनिल कुमार पाटीदार व एसडीओपी अनुभाग सेधवा श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी के नेतृत्व में थाना सेंधवा ग्रामीण टीम द्वारा बिजासन घाट चेकपोस्ट पर सघनता से चैकिंग की गई चैकिंग के दोरान मुखबिर के बताये अनुसार ईको कार को घेराबंदी कर पकड़ा जिसमें तीन व्यक्ति मिले जिनके नाम भियासिंह पावरा , संदीप पावरा और दिनेश कन्नौजे होना पाये गये कार की सघनता से तलाशी पर डिक्की और कार के अंदर दो अलग -अलग जगह से गाँजे के तीन प्लास्टिक की बोरिया मिली जिनका तोल करने पर कुल 52 किलोग्राम गाँजा होना पाया गया जिसकी बाज़ार मूल्य 1,040,000 रुपये होना पाई गई तीनों आरोपियों से ईको कार वाहन नम्बर MP09DD3338 क़ीमती करीब 7 लाख रुपये और 52 किलोग्राम गाँजा क़ीमती क़रीब 1040000 रुपये कुल मशरूका 1740000 रुपये का जप्त किया गया तीनों आरोपी भियासिंह , संदीप और दिनेश का कृत्य 8/20 NDPS एक्ट के तहत अपराध होने से तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया जिनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।पूर्व में भी दो तीन बार उक्त आरोपियों ने गाँजा तस्करी की है जिनके बारे में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है उक्त तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड ली जावेगी।
*विशेष भूमिका* -
थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण दिलीप कुमार पुरी , उनि अशोक अहीरवार ,एएसआई संजय पांडे , प्रआर 220 तरुण राठौड , प्रआर 65 विनोद मीणा , आर 637 समरथ राठौड़ , आर 683 दिलीप कन्नौज ,आर चालक 194 अल्केश की भूमिका सराहनीय रही है l
Post A Comment: