बड़वानी /खेतिया~ईदगाह पर सामूहिक रूप से अदा हुई नमाज,, ईद उल फितर पर उत्साह~~
खेतिया ,,,पवित्र रमजान माह के समाप्ति के साथ आज खेतिया सेंधवा मार्ग स्थित ईदगाह पर पर मौलाना मुश्ताक जी ने सामूहिक नमाज अदा कराई ।ईद को लेकर पिछले कुछ दिनों से तैयारी की जा रही थी बाजारों में खरीददारी का दौर चला ईद का चांद बुधवार को नजर आया ,चांद दिखाई देने पर सबने बधाई देते देश व सबकी खुशहाली की कामना की ,ईद का चांद दिखने पर आज ईद उत्साह से मनाई गई।
रमजान माह की अवधि में प्रतिदिन नमाज अदा करने के साथ रोजदारों ने रोज़े रखें व मुस्लिम समाज के लोग खुदा की बंदगी में लीन रहे ।ईद के अवसर पर सुबह सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां दी छोटे-छोटे बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया नायब तहसीलदार पानसेमल राजाराम रानाडे,पुलिस थाना प्रभारी नगर निरीक्षक सुनीता मण्डलोई, उप निरीक्षक विजय रावत,उप निरीक्षक कमल चौहान व सम्पूर्ण टीम इस हेतु पर्याप्त व्यवस्थाएं करते देखे गए,,ईद पर उल्लास बना रहा,,समाजजनो ने खुशी का इज़हार करते हुए सभी को बधाई दी,
खेतिया से राजेश नाहर
Post A Comment: