बड़वानी~मिठास से भरपूर रहा बोर्ड परीक्षाफल~~
कक्षा 10 में 98.46 प्रतिशत और 12 में 100 प्रतिशत सफलता~~
बड़वानी / शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवती के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा 2024 मे उत्कृष्ट परिणाम देकर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है । बच्चों को बधाई देते हुए प्राचार्य श्री असलम खान ने परीक्षाफल को मिठास से भरपूर बताया। शिक्षकों को संबोधित कर उन्होंने कहा कि “अपने विद्यार्थियों को सफल देखना हर शिक्षक का सपना होता है,यही कारण है कि प्रसन्नता से आपके चेहरे चमक रहे हैं।“
बोर्ड परीक्षा के बाद परीक्षाफल की प्रतीक्षा कर रहे विद्यार्थियों के लिए बुधवार का दिन उत्साह से भरपूर रहा। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं का एवं बारहवी का परीक्षा परिणाम दिनांक 24 अप्रैल को घोषित किया गया। शिक्षकों द्वारा विद्यालय में ही रिजल्ट देखने की व्यवस्था की गई थी । रिजल्ट अपरान्ह 4 बजे घोषित होना था लेकिन बच्चे उत्साह के साथ 3 बजे से ही स्कूल में आना शुरू हो गए। जैसे-जैसे रिजल्ट देखने का काम शुरू हुआ बच्चों में बधाई का सिलसिला शुरू हो गया। संस्था प्राचार्य श्री असलम खान ने संस्था परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि इस बार कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 98.46 और बारहवीं का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है । उन्होंने विद्यार्थियों को बधाइयां दी और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की । कक्षा दसवीं में 80.2 अंक लाकर लक्ष्मी-दीवान सिसोदिया कक्षा में प्रथम रही । कक्षा बारहवीं (कृषि संकाय) में दर्ज 22 में से 22 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दीपिका-दशरथ सोलंकी प्रथम रही। राजेश- बरकत सोलंकी 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जीव विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर रहे इसी प्रकार कला संकाय में अशोक-भेरूसिंह चौहान 81.2 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहे। प्राचार्य एवम शिक्षकों ने बच्चों का मुंह मीठा कराकर शुभाशीष दिया। कक्षा 12वीं में कुल 17 बच्चों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने की भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। विद्यालय का विगत वर्ष 2023 में कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 97.67 प्रतिशत तथा कक्षा 12वीं का 85.29 प्रतिशत रहा था तथा वर्ष 2024 के लिए 100 प्रतिशत का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे शिक्षकों ने कार्य योजना अनुरूप शिक्षण के साथ ही विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत से प्राप्त किया ।
परीक्षा पर मार्गदर्शन की मुख्य भूमिका रही। शिक्षक श्री प्रमोद कुमार पटेल के अनुसार 100 प्रतिशत सफलता का लक्ष्य आसान नहीं था। परीक्षा के दिनों में खानपान अथवा स्वास्थ्य पर ध्यान न देने के कारण अच्छे पढ़ने वाले विद्यार्थी भी उत्तम परिणाम नहीं दे पाते। इसी के दृष्टिगत परीक्षा के दिनों में खानपान के संबंध में ,पढ़ाई के तनाव को दूर करने, रात्रि में देर तक न जागने के संबंध में बच्चों का व्यवस्थित मार्गदर्शन किया गया था जिसका ही परिणाम है कि हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। कार्ययोजना का कमाल रू डी-ग्रेड वाले विद्यार्थियों को भी मिले अच्छे अंक। शिक्षक श्री शफीक शेख के अनुसार प्राचार्य के नेतृत्व में सत्रारंभ में ही 100 प्रतिशत रिजल्ट की कार्य योजना बनाई गई थी। गतिविधि आधारित शिक्षण से विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की गई। कार्य योजना में प्रत्येक शिक्षक ने विषयवार बच्चों को शॉर्ट लिस्ट कर एबीसी एवं डी ग्रेड में विभाजित कर बच्चों पर ध्यान दिया। इसी कारण डी ग्रेड वाले विद्यार्थी भी अच्छे अंक प्राप्त कर सके। गणित, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र आदि कठिन विषय की अवधारणा स्पष्ट करने के लिए शिक्षकों ने ऑनलाइन सामग्री का उपयोग भी किया। लोकशिक्षण संचनालय भोपाल एवं एमपी बोर्ड द्वारा प्राप्त 5 अभ्यास प्रश्नपत्र बच्चों को हल करवाए गए थे। जिसके माध्यम से बच्चों ने प्रश्न पत्र के पैटर्न को समझा एवं सटीक उत्तर लिखने का प्रयास किया। सभी विषयों में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की तैयारी से अच्छा रिजल्ट देने का प्रयास किया गया था जिसमें शिक्षक सफल हुए। शाला में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा दीपिका सोलंकी ने कहा की वह प्री एग्रीकल्चर टेस्ट देकर कृषि वैज्ञानिक बनना चाहती है।
Post A Comment: