बड़वानी~25 मरीजों का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन~~
बड़वानी / मुख्य ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे और सिविल सर्जन डॉ अनीता सिंगारे ज़िला चिकित्सालय बड़वानी के मार्गदर्शन में लायंस क्लब बड़वानी सिटी और ज़िला चिकित्सालय बड़वानी के संयुक्त तत्वावधान में 24 अप्रैल बुधवार को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे 25 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए शंकरा नेत्र चिकित्सालय इंदौर भेजा गया। जहां पर उनका सफल लेंस प्रत्यारोपण किया जावेगा। लायन महेश शर्मा ने बताया कि उक्त नेत्र शिविर में धार, अलीराजपुर और बड़वानी जिले से लगभग 93 नेत्र मरीज़ अपना ईलाज कराने के लिए पहुंचे।डॉक्टर आशीष सेन और नेत्र सहायक अनिल राठौड़, रविन्द्र टेकाम ने मरीजों का परीक्षण किया। शिविर स्थल पर ही मरीजों का ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गई । लायन राम जाट ने बताया कि सभी 25 मोतियाबिंद के मरीजो को लैंस प्रत्यारोपण हेतु शंकरा आई हॉस्पिटल इन्दौर बस द्वारा भेजा गया है। जन्हा पर ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे एवम दवाई चश्में भी निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। लायन लायन देवेन्द्र पाल सिंह भाटिया ने शिविर की व्यवस्था संभाली तथा लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा मरीजों और उनके साथ आए व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन कराया गया।
Post A Comment: