बड़वानी~माशिमं ने घोषित किया 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम~~
वैष्णवी एमिनेंट की छात्रा ने जिले में लहराया परचम~~
बड़वानी / माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम 24 अप्रैल को घोषित किया गया। जिसमें शहर की वैष्णवी एमिनेंट की छात्रा ने 12वीं कक्षा में जिले में टॉप कर जिले को गौरवांवित किया है। स्कूल के डायरेक्टर और प्रिंसीपल दिनेश शर्मा ने बताया कि जिले में टॉपर रही 12वीं की छात्रा जिया शाह ने कड़ी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है। छात्रा जिया द्वारा 93.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर परिवारजनों एवं स्कूल सहित जिले का नाम रोशन किया है। वहीं कक्षा 12वीं में छात्रा मिताली कुमावत 91 प्रतिशत, छात्र आकाश यादव 88 प्रतिशत, कृष्णा कुशवाह 85.4 प्रतिशत, कुशाल चौहान 85.2 प्रतिशत तथा सारा मंसूरी ने 84.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी तरह कक्षा 10वीं में छात्रा अक्षिता ठाकुर 87.6, कृपा गुप्ता 87.4, अदिति राठौड़ 86.8 तथा छात्र दैविक पुरोहित ने 86.4 प्रतिशत अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की। छात्रा की सफलता पर वाईस प्रिंसीपल गौरव ओचानी सहित शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Post A Comment: