खेतिया~ 25 अप्रैल को उपस्थित नही हुए तो होगी सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाही~~


खेतिया,
पुलिस थाना खेतिया के अपराध 103/2019 धारा 294,323,506 के आरोपी पंकज पिता सीताराम चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी निसरपुर थाना खेतिया के विरूद्ध माननीय न्यायालय खेतिया द्वारा स्थायी वारन्ट जारी किए गये है,माननीय न्यायाधीश के समक्ष धारा 82 की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत कर न्यायालय द्वारा 25 अप्रैल24 को आरोपी की उपस्थित होने हेतु आदेश हुए है।
बड़वानी जिला पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के निर्देशन में सम्पूर्ण ज़िले में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है जिसमे थाना प्रभारी खेतिया सुनीता मण्डलोई द्वारा थाने में लंबित स्थायी वारंटियों की धारा 82 की कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई जिसके तहत माननीय न्यायालय द्वारा धारा 294,323,506 के आरोपी पंकज पिता सिताराम चौहान को न्यायालय द्वारा 25 अप्रैल को उपस्थित रहने हेतु आदेशित किया है,अनुपस्थित रहने की स्थिति में इसकी सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।
Share To:

Post A Comment: