बडवानी~लायन राम जाट मनोहरसिंह धाकड़ अवार्ड से हुए सम्मानित ~~

सेवाकार्यों के लिए लायंस क्लब बड़वानी सिटी सदस्यों का हुआ सम्मान ~~




बडवानी | लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 G-1 के 2022-23 की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ. साधना सोडानी ने इंदौर के अंबर कंवेंसन में अपने कार्यकाल के सम्मान समारोह का आयोजन किया | जिसमे मुख्य अतिथि मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लायन संजय भंडारी, विशिष्ट अतिथि पीएमसीसी लायन डॉ. कुलभूषण मित्तल, काउंसिल सेक्रेटरी लायन परविंदरसिंह भाटिया की उपस्थिति में डिस्ट्रिक्ट के विभिन्न क्लब जिन्होंने वर्षभर सेवाकार्य किये उन्हें सम्मानित किया गया | क्लब सचिव लायन सचिन शर्मा ने बताया कि इसी कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने डिस्ट्रिक्ट के जिन लायन सदस्यों ने मल्टिपल में भी उत्कृष्ट सेवाकार्य किये उन्हें मल्टिपल कौंसिल चेयरपर्सन द्वारा अवार्ड्स का भी वितरण किया |
सम्मान समारोह में लायंस क्लब बड़वानी सिटी के सदस्य एवं डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन राम जाट को उनके शानदार एडमिनिस्ट्रेशन कार्य के लिए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा डिस्ट्रिक्ट के सर्वोच्च सम्मान मनोहरसिंह धाकड़ अवार्ड से सम्मानित किया । साथ ही उन्हें मल्टीपल में बेस्ट कैबिनेट सेक्रेटरी, हंगर प्रोजेक्ट के लिए काउंसिल चेयरपर्सन द्वारा भी सम्मानित किया गया । इसी क्रम में लायंस क्लब बड़वानी सिटी के ज़ोन चेयरपर्सन लायन के.एस. मुजाल्दा को सर्वश्रेष्ठ ज़ोन चेयरपर्सन, अध्यक्ष लायन अनिल जोशी को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष, सचिव लायन नकुल पटेल को सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष, लायन महेश जोशी, लायन के.टी. मंडलोई, लायन नवीन वाघे, लायन संतोष भावसार को बेस्ट कैबिनेट सदस्य के रूप में सम्मानित किया गया ।
लायन राम जाट ने अपना यह सम्मान डिस्ट्रिक्ट के उन सभी क्लब्स को समर्पित किया जिन्होंने वर्षभर सेवाकार्य किए एवं मल्टीपल में डिस्ट्रिक्ट का गौरव बढ़ाया | वर्तमान अध्यक्ष लायन राजेंद्र शर्मा ने बताया कि लायंस क्लब बड़वानी सिटी के लिए यह गौरव कि बात है कि लायन राम जाट द्वारा डिस्ट्रिक्ट के सभी क्लब्स को साथ लेकर सेवाकार्यो एवं एडमिनिस्ट्रेशन कार्यों में सराहनीय योगदान के लिए उन्हें डिस्ट्रिक्ट एवं मल्टीपल द्वारा सम्मानित किया गया | इस सम्मान समारोह में प्रथम वॉइस गवर्नर लायन योगेंद्र रूणवाल, द्वितीय वॉइस गवर्नर लायन अनिल खंडेलवाल, सभी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के साथ रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, इंदौर, बड़वानी, खरगोन, शाजापुर, देवास, खंडवा एवं बुरहानपुर जिले के 200 क्लब्स के लायन लीडर एवं पदाधिकारी शामिल थे । क्लब की इस उपलब्धि पर लायंस क्लब बड़वानी सिटी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।
Share To:

Post A Comment: