मनावर~आयुष्मान कार्ड सुरक्षा कवच है शैलबाला डेनियल~~
मनावर/ महिला एवं बाल विकास विभाग उमरबन सेक्टर ग्राम दा बड़ मैं सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम 2047 एवं आयुष्मान कार्ड वितरण पीवीसी कार्ड वितरण सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक शैलबाला डेनियल ने कहा आयुष्मान कार्ड सुरक्षा कवच है इससे पांच लाख तक का इलाज फ्री मुफ्त में होगा इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यकर्ता ममता सुखी अंतू अयोध्या शारदा पटेल कृष्णा एवं मातृत्व सहयोगिनी समिति सदस्यप्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Post A Comment: