झाबुआ~पेट्रोल से महंगा हुआ टमाटर-20 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 120 रुपए पर पहुंचा~~

20 से मिर्ची 100 रुपए तो धनिया 20 से 160 रुपए किलो हुआ,पालक और मैथी के भाव भी तेज~~

झाबुआ। संजय जैन~~




 पहले लंबी खेंच फिर अचानक भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर टमाटर की खेती पर पड़ा है। 10 दिन पहले तक जो लाल टमाटर 15 से 20 रुपए किलो में आसानी से मिल रहा था। वह आज 100 से 120 रुपए किलो मिल रहा है। हरी मिर्ची के भी तेवर तीखे होकर 100 रुपए किलो हो गए। धनिया 160 रुपए किलो तक बिक रहा है। पालक व मैथी की भाजी के भाव भी आसमान छू रहे हैं। हालांकि अन्य सब्जियों के भाव फिलहाल सामान्य है। हर साल इस समय टमाटर के भाव में तेजी नहीं रहती है और भाव सामान्य ही रहते हैं। इस साल पहले बिपरजॉय तूफान और फिर मानसून की बारिश ने टमाटर की खेती पर असर डाला है।


20 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर120 रुपए पर ........................

थोक व खेरची सब्जी विक्रेता अशफाक बागवान ने बताया कि शहर में जिले व आस-पास के जिलों के साथ सबसे ज्यादा टमाटर राजस्थान,महाराष्ट्र से आते हैं। दोनों ही जगह से आवक नहीं है,वहीं जिले से भी टमाटर नहीं आ रहा है। भोपाल, इंदौर की तरफ से टमाटर आ रहा है लेकिन वह भी कच्चा-पक्का। कई जगह बारिश के कारण पकने से पहले ही टमाटर तोड़ लिए गए। इन टमाटरों के भाव भी 100 से 120 रुपए किलो है। जबकि 10 दिन पहले तक टमाटर 15 से 20 रुपए किलो में आसानी से मिल रहे थे। बारिश का असर धनिया व मिर्ची के साथ पत्तों वाली सब्जियों पर भी ज्यादा पड़ा है। यहीं कारण है कि 10-15 रुपए किलो में मिलने वाला पालक 50 से 60 रुपए तो मैथी भाजी 70 से 80 रुपए किलो बिक रही है। जबकि धनिया 20 से 25 रुपए प्रतिकिलो था जो आज 150 से 160 रुपए किलो तक बिक रहा है। खेरची व्यापारी 100 ग्राम लेने पर 20 रुपए ले रहे हैं।


खेतों में पानी भरने से बिगड़ी आवक .................

सब्जी मंडी व्यापारियों के अनुसार जिले व आस भी बिपरजॉय तूफान के कारण तेज हवा व आंधी-तूफान और बारिश ने पहले ही किसानों को परेशान कर दिया था। तूफान का असर खत्म होते ही मानसून की बारिश ने भी कसर नहीं छोड़ी। खेतों में पानी भरने से टमाटर, धनिया, पालक, मैथी व मिर्ची जिले व आस-पास से झाबुआ मंडी में नहीं आ रही है। इससे भाव पर ज्यादा असर पड़ा है। लोकल से टमाटर की आवक शुरू हो जाती है तो भी भाव कम होना शुरू हो जाएगे। राजस्थान व महाराष्ट्र से टमाटर हरी मिर्च आने में समय लगेगा।

 
 


Share To:

Post A Comment: