धार~पद वाले भूतपूर्व हो जाएंगे, भाजपा कार्यकर्ता हमेशा रहेगा- विजयवर्गीय~~

धार ( डॉ. अशोक शास्त्री ) 

गंधवानी विधानसभा के ग्राम जीराबाद में संगठन की महत्वपूर्ण बैठक लेने के पशचात भाजपा मनावर विधानसभा की आवश्यक बैठक सांई रेसीडेंसी पर आयोजित की गई। विधानसभा चुनावों के अंतर्गत शंखनाद स्वरूप भाजपा के राष्टÑीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय, युवा आयोग प्रमुख निशांत खरे, इंदौर प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, सांसद छत्तरसिंह दरबार, सांसद गजेन्द्र पटेल, पूर्व मंत्री रंजना बघेल, जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार मेड़ा आदि नेता मंचासीन थे। भाजपा जिलाध्यक्ष सोमानी ने स्वागत भाषण में सभी विशिष्ट अतिथियों का परिचय देते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया।  
योजनाओं को हर घर पहुंचाना है
युवा आयोग के निशांत खरे ने युवाओं को केन्द्र व राज्य की जनहितैषी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने की बात कही। मुख्य अतिथि भाजपा राष्टÑीय महासचिव श्री विजयवर्गीय ने अपनी पराजय से घबराने की बजाय उसको स्वीकार कर भविष्य में विजय का परचम लहराने की बात कही। आपने कार्यकर्ताओं से सरल वार्तालाप करते हुए सिर्फ सोशल मीडिया पर सेल्फी लेने के चलन से बचते हुए वास्तविक संगठन के कार्यों को शत प्रतिशत उनके उद्देश्य को पूरा करने का संकल्प दिलाया और कहा कि हम तय समय में लक्ष्य प्राप्त करेंगे तो हमें भारत मां के वैभव को चरम पर ले जाने से कोई नहीं रोक सकता । उन्होंने कहा पद वाले भूतपूर्व हो जाएंगे, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता हमेशा रहेगा।
इन्होंने किया स्वागत
श्री विजयवर्गीय का मनावर विधानसभा की ओर से मंडल अध्यक्ष सचिन पाण्डेय, विक्रम निंगवाल, अजय सोलंकी व सचिन जायसवाल ने पुष्पहार से स्वागत किया। श्री खरे का स्वागत जनपद सदस्य शिवराम कन्नौज, गणेश जर्मन, कपिल सोलंकी ने किया। श्री चावड़ा का स्वागत सौरभ शर्मा, रामेश्वर पाटीदार, डा रमेश पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार सहित अन्य नेताओं ने किया। अतिथियों को क्रमश: माझी कहार समाज, विधानसभा संयोजक राजेन्द्र श्रीमाली, विधानसभा विस्तारक नितीन पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार, जिला अंत्योदय प्रकोष्ठ राजेश तोमर, पार्षद कैलाश राठौड़, नारायण सोनी, लोकेश मुकाती, मांगीलाल, रूपेश नेता, रेणु शर्माद्व ममता नामदेव, रीतु मुकाती, सभी मोर्चा व मंडल पदाधिकारी आदि ने स्मृति चिह्न भेट किए। इस दौरान लाड़ली बहना के स्वीकृति पत्र भी अतिथियों ने लाभार्थियों को भेंट किए। संचालन भाजपा नगर अध्यक्ष आकेश नवलखा ने किया। आभार पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल ने माना। जानकारी जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।
Share To:

Post A Comment: