धार~खेलते हुए दो बच्चियां कुएं में गिरी, मौत
बचाने के लिए मां ने लगाई छलांग, पाइप पकडकर खड़ी रही महिला ग्रामीणों ने महिला व शवों को बाहर निकाला, जांच शुरु~~
ग्राम खंडलाई में दो मासूम बहनों की कुएं में डूबने से मौत हो गई हैं, हालांकि घटना के दौरान मां ने बच्चियों को बचाने का प्रयास भी किया। महिला ने कुएं में छलांग भी लगा दी, किंतु बेटियों को नहीं बचा पाई। बुधवार सुबह जब गांव में बकरी चराने वाले व्यक्ति ने कुएं से आ रही आवाज को सुना तो गांव जाकर ग्रामीणों को महिला के कुएं में होने की जानकारी दी, कुछ देर में ही बडी संख्या में ग्रामीण सहित महिला का पति पहुंचा तथा गांव के लोगों की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के साथ ही दोनों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला गया, इधर दोपहर करीब एक बजे परिजन ही शवों को लेकर बाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। दो बच्चियों के डूबने की जानकारी अस्पताल की और से बाग पुलिस को मिली। ऐसे में मामले की गंभीरता को समझते हुए बाग पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जांच शुरु कर दी है। दोपहर के समय बाग पुलिस भी गांव पहुंची तथा परिजनों व ग्रामीणों से घटनाक्रम को समझने की कोशिश की है।
जानकारी के अनुसार बाग थाना अंतर्गत ग्राम खंडलाई में खेत पर काम करने के लिए मंगलवार शाम के समय महिला सपना पति पप्पु गई, इस दौरान महिला अपनी दोनो बेटियां अंकिता उम्र 5 साल व दिव्या उम्र साढ़े तीन साल को लेकर गई थी। महिला ने बाग पुलिस को जो शुरुआती जानकारी दी हैं, उसके अनुसार खेत पर काम करने के दौरान बच्चियां खेलते हुए कुएं में गिर गई थी। बच्चियों को डूबते हुए देख सपना ने भी कुएं में छलांग लगा दी थी, किंतु बच्चियों को बचा नहीं पाई। इधर ग्रामीणों के अनुसार सुबह महिला को पाइप पकडकर पानी में देखा तो रस्सी के माध्यम से सबसे पहले सपना पति पप्पू को बाहर निकाला था, जिसने ही बच्चियों के कुएं में गिरे होने की जानकारी दी थी। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी हैं,
साथ ही पीएम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया। महिला का मायका खंडलाई का ही है और यह परिवार खेती के साथ मजदूरी भी करता है। इधर घटना के बाद ग्रामीण पिकअप में खटिया पर रखकर शवों को सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे। पति का कहना है, कि रात में पत्नी नहीं होने पर आसपास क्षेञ में तलाश किया था, किंतु पत्नी व बच्चों का कुछ पता नहीं चला। थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल के अनुसार अस्पताल से दो बच्चियों के डूबने पर मौत होने की सूचना मिली थी, महिला कल शाम को बच्चियों को लेकर खेत पर गई थी। अभी जो महिला ने बताया हैं, उसके अनुसार खेलते हुए बच्चियां कुएं में गिर गई। मर्ग कायम कर जांच शुरु की जा रही हैं, महिला रातभर पाइप पकडकर खडी रही। किंतु पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
साथ ही पीएम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया। महिला का मायका खंडलाई का ही है और यह परिवार खेती के साथ मजदूरी भी करता है। इधर घटना के बाद ग्रामीण पिकअप में खटिया पर रखकर शवों को सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे। पति का कहना है, कि रात में पत्नी नहीं होने पर आसपास क्षेञ में तलाश किया था, किंतु पत्नी व बच्चों का कुछ पता नहीं चला। थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल के अनुसार अस्पताल से दो बच्चियों के डूबने पर मौत होने की सूचना मिली थी, महिला कल शाम को बच्चियों को लेकर खेत पर गई थी। अभी जो महिला ने बताया हैं, उसके अनुसार खेलते हुए बच्चियां कुएं में गिर गई। मर्ग कायम कर जांच शुरु की जा रही हैं, महिला रातभर पाइप पकडकर खडी रही। किंतु पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
Post A Comment: