बड़वानी~सामाजिक कार्यकर्ता नानूराम डावर ने ओरिजनल डॉक्यूमेंट से भरी फाइल लोटाई~~




बड़वानी /नानूराम डावर ने बताया कि अपने फील्ड के दौरान अपने घर जा रहा था। सिलावद पुल पर एक फाइल बिखरी मिली जिसमे संपूर्ण दस्तावेज मार्कशीट एंड जरूरी कागजात मिले। जिसको डावर ने फोन के माध्यम से सोशल मीडिया पर डालकर मैसेज किया। मात्र 2- 3 घंटे में पता चला कि यह फाईल कु.अनीशा की है। शुक्रवार को पलसुद जाकर संपूर्ण डॉक्यूमेंट्स से भरी फाइल उसके पापा धरमसिंह को लटाई, अनीशा के पापा धरमसिंह द्वारा बताया गया में बलवाड़ी निवासी का होकर में एडमिशन के लिए बड़वानी गया था। भूल से बैग की चेन लगाना भूल गया और मेरी बच्ची के सारे डॉक्यूमेंट की फाइल गिर डाक्यूमेंट गुम हो जाने से मेरी बच्ची का भविष्य खराब हो सकता था हमे हमारे सारे डॉक्यूमेंट मिलने पर बहुत अच्छा लगा। उन्होने नानूराम डावर का दिल से धन्यवाद करते है, उनके द्वारा मानवता दिखाकर एक एक कागज सुरक्षित उठाकर रखा गया और उन्हे पलसूद आकर लौटाया गया।
Share To:

Post A Comment: