बड़वानी~धीरे ही सही पर स्वच्छता अब लोगों की आदत में शुमार होने लगी है~~



बड़वानी ~जी हां हम बात कर रहे हैं जिला प्रशासन द्वारा जन सहयोग से विकसित शिवकुंज पर्यावरणीय पाठशाला की जहां एक और ऐसे कई लोग हैं जो कचरा फैलाने , चेयर्स पर चित्रकारी करने मूर्तियों को डैमेज करने का कार्य करते हैं। और दूसरी और वह लोग हैं जो स्वधर्म और नैतिकता को आत्मसात कर न केवल शिवकुंज की स्वच्छता में अपना योगदान दे रहे हैं बल्कि लगाए गए पौधों से खरपतवार भी निकाल रहे हैं।इसी की बानगी आज देखने को मिली जब शिवकुंज योगा ग्रुप के स्वयंसेवकों के द्वारा शिवकुंज फ्लावर वैली से गाजर घास निकालकर खरपतवार निर्मूलन में अपना योगदान दिया।
शिवकुंज योगा ग्रुप के द्वारा प्रति गुरुवार शिवकुंज में पर्यावरणीय साक्षात्कार के साथ स्वच्छता एवं पौधों की सुरक्षा एवं खरपतवार निकालने में योगदान दिया जा रहा है। टीम के वरिष्ठ सदस्य श्री लव कुमावत श्री हीरा यादव श्री अनिल अग्रवाल एवं श्री बंटी भाई श्री संदीप मुकाती आशीष जोशी ने बताया हम शिवकुंज आकर योग प्राणायाम के माध्यम से जहा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं वही बड़वानी की धरोहर और पर्यावरण का प्रेरणा केंद्र शिव कुंज में श्रमदान कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान भी दे रहे हैं। उन्होंने बताया यहां आकर मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है फलस्वरूप दिनभर हम तरोताजा बने रहते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।
Share To:

Post A Comment: