बड़वानी~गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक श्री कामधेनू कुंज गौशाला कलालदा में सम्पन्न हुई~~
बड़वानी / गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति बड़वानी की बैठक श्री कामधेनू कुंज गौशाला कलालदा में 15 जून को आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पंकज झंवर उपाध्यक्ष, गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति बड़वानी द्वारा की गई । कार्यक्रम में पंजीकृत 17 शासकीय, अशासकीय गौशाला के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सम्मिलित हुए।
गौशाला में गौवंश हेतु चारे पानी की व्यवस्था, समस्त गौशालाओं के ऑडिट रिपोर्ट, उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने, गौवंश हेतु गर्मी से बचाव व वर्षा ऋतु से सुरक्षा पर चर्चा। गौवंश हेतु टीकाकरण, टैगिंग, गौशाला में मृत गौवंश के निष्पादन, कस्टम हॉयरिंग केन्द्र स्थापित करने, गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने आदि विषयों पर चर्चा उपसंचालक डॉ. चन्द्रकान्त रत्नावत द्वारा की गयी।
कार्यक्रम में गायत्री धाम के संचालक पण्डित मेवालाल पाटीदार ने गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उपाय पर विस्तृत में बताया। कार्यक्रम में श्री जगदीश पाटीदार, श्री महेश सोनी, श्री गोपाल परिहार, श्री शोभाराम पाटीदार, श्री रतनलाल अग्रवाल, श्री परमानन्द यादव, श्री राजेश गर्ग, सहित पशु चिकित्सा विभाग के पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश पाटीदार ने किया व आभार डॉ. दिनेश पटेल ने व्यक्त किया ।
Post A Comment: