“बडवानी~प्रधान जिला न्यायधीश ने किया रवाना एजुकेट गर्ल्स संस्था के शिक्षा रथ को”~~

बालिका शिक्षा के लिए सराहनीय पहल जिले में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रचार प्रसार एवं समुदाय को शिक्षा के प्रति (ऑडियो /वीडियो के माध्यम से) जागरूक करेगा शिक्षा रथ~~



बडवानी /जिले के दूरस्थ ग्रामों में बालिका शिक्षा का अलख जगाने के लिए जिले में कार्यरत एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा शिक्षा रथ चलाया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आयोजित शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी ने शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर से ऑडियो वीडियो से सुसज्जित इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एजुकेट गर्ल्स की टीम के इरफान खान तथा गिरीश तिवारी ने बताया की जिले में यह रथ 1 जुलाई तक विभिन्न विकासखंडों में भ्रमण कर स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए प्रचार करेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पेरा लीगल वालेंटियर तथा एजुकेट गर्ल्स की टीम तथा समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए जिला न्यायधीश श्री तिवारी ने कहा कि जिले में बालिकाओं के लिए शिक्षा का महत्व बताने के उद्देश्य से यह जिले में प्रचार प्रसार के लिए एजुकेट गर्ल्स की यह पहल सराहनीय है। इससे आदिवासी अंचल में बच्चों के नामंकन में वृध्दि एवं बालिकाओं का ड्राप आउट रोकने में सकारात्मक प्रभाव दिखेगा। कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश जाकिर हुसेन, श्रीमती मेरी मारग्रेट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मानवेन्द्र पंवार, जिला न्यायधीश केपी मरकाम, श्रीमती सारिका गिरी शर्मा, संध्या मनोज श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कन्नोजे विनय कुमार जैन एवं महिला एवं बाल विकास के किशोर सशक्तिकरण जिला समन्वयक शैलेश बैरागी हेमेंद्र कुमरावत चीफ लीगल एड डिफेंस जिला विधिक सेवा अधिकारी दीलीप मुजाल्दे, अर्जुन परमार आदि उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment: