धार~डामरीकरण कार्य की क्वालिटी जांची, संतुष्ट हुए अधिकारी~~

धार~( डॉ. अशोक शास्त्री )




धार। कार्याकल्प अभियान प्रथम फेस अंतर्गत शहर के विभिन्न वार्डों में 11 सडकों का डामरीकरण कार्य निकाय द्वारा कराया गया। जिसकी क्वालिटी की सतत रूप से शासन स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। शासन द्वारा सेना से रिटायर्ड वरिष्ठ इंजीनियर मनोज जैन को यूएसक्यूएम के रूप में धार नगर पालिका के लिए अधिकृत किया गया है। इसी क्रम में धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र द्वारा क्वालिटी कन्ट्रोल हेतु मॉनिटरिंग की जा रही है।
नवनिर्मित सड़कों का किया निरीक्षण
कलेक्टर के निर्देश पर गुरुवार को अपर कलेक्टर केएल मीणा, लोक निर्माण विभाग धार के कार्यपालन यंत्री श्री गौतम, नगरीय प्रशासन इंदौर संभाग इंदौर के अधीक्षण यंत्री प्रदीप निगम, कार्यपालन यंत्री लीलाधर दौराया एवं यूएसक्यूएम इंजीनियर श्री जैन लारा मोबाईल टेस्ट लेब के साथ सभी नवनिर्मित सड़कों का निरीक्षण किया गया। लेब के माध्यम से 6 स्थानों पर कोर कटिंग कर मोटाई एवं क्वालिटी चेक की गयी जो उच्च क्वालिटी, मानक स्तर की एवं निर्धारित स्पेसीफिकेशन अनुसार पाई गई। सभी अधिकारियों ने कार्य पर संतोष जाहिर किया। निरीक्षण के दौरान नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, सहायक यंत्री व उपयंत्री भी मौजूद थे।
Share To:

Post A Comment: