धारबाग~विधायक सिंघार ने प्रदेश सरकार के खिलाफ बोला हल्ला~~
अनुदान राशि नहीं देने से गांव का विकास पूरी तरह से ठप, ट्वीट करके सरकार से संज्ञान लेने की मांग रखी~~
धारबाग~( डॉ. अशोक शास्त्री )
धार-बाग। भाजपा सरकार द्वारा पंचायतों को पूरी तरह से अधिकार हीन कर दिया गया हैं। उन्हें विकास के लिए कोई अनुदान राशि नहीं दी जा रही है। बाग जनपद में पंचायत सदस्य परेशान होकर धरना प्रदर्शन कर रहे और बैठकों का बहिष्कार कर रहे है। अनुदान राशि ना होने की स्थिति में पंचायतों और गांव का विकास पूरी तरह से ठप पडा हुआ है। उक्त आरोप ट्वीट के माध्यम से कांग्रेस के राष्टÑीय सचिव व जिले की गंधवानी विधानसभा से विधायक उमंग सिंघार ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर लगाए है। विधायक श्री सिंघार ने कहा कि गत वर्ष से पंचायतों को विकास कार्य के लिए राशि का आवंटन नही हुआ है। जिसके चलते पंचायतों के सरपंचों, जनपद सदस्यों का मनोबल पूरी तरह से टूट गया है। सरकार को अब इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए।
विकास हेतु नहीं दिया बजट
दरअसल बाग जनपद पंचायत के सदस्यों की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया था। जिसमें क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा के साथ नए वर्ष के कार्य योजना बनाकर सदस्यों को देनी थी, किंतु पिछले दो वर्षों को लेकर राशि जारी नहीं होने व अधिकारियों के नदारद होने के कारण कांग्रेसी अध्यक्ष सहित सदस्य नाराज हो गए व सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए विकास कार्य ठप्प होने का कारण प्रदेश की भाजपा सरकार को बताया। धरने के दौरान अध्यक्ष शंकरीबाई भूरिया, उपाध्यक्ष मंजू अनारे, ताहेरा वकार सहित सदस्यों ने शिवराज सरकार हाय-हाय के नारे भी लगाए थे। जिसके बाद अब क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक ने दो ट्वीट करते हुए आरोप लगाए कि जनपद क्षेत्र के विकास हेतु कार्य योजना के आधार पर सरकार से मिलने वाला बजट अभी तक नहीं दिया गया हैं। पंचायतों को 15वें वित्त आयोग के तहत मिलने वाली 2022-23 की अनुदान राशि की एक ही किश्त मिली हैं। वर्ष 2023-24 में मिलने वाली राशि अभी तक नहीं दी गई है। ट्विटर पर यह मामला सामने आने के बाद लोग सरकार से अब सवाल कर रहे है।
Post A Comment: