धार~3 दिवसीय योग-ध्यान शिविर का हुआ शुभारंभ~~

धार~( डॉ. अशोक शास्त्री )




धार। एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार पुलिस अधिकारियों-कमर्चारियों और उनके परिवार के 15 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों के बेहतर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए 3 दिवसीय योग-ध्यान शिविर का शुभारंभ 17 जून को किया गया। यह शिविर 19 जून तक चलेगा। शिविर सुबह 7 बजे बास्केटबॉल कोर्ट पुलिस लाइन धार में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान योगाचार्य हितेंद्र भाई पटेल, योगाचार्य आनंद रणदिवे और उनकी टीम द्वारा तीनो दिन एक -एक घंटे का ध्यान सेशन लिया जाएगा।
Share To:

Post A Comment: