बड़वानी~कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आने वाली 23 जुन को शहर में पहली बार बाघेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर की गई तैयारियों से अवगत करवाया~~
कैबिनेट मंत्री द्वारा एसबीएन कॉलेज में बाघेश्वर धाम के आगमन को लेकर तैयार किए जा रहे टेंट का निरीक्षण किया। विश्व विख्यात संत धीरेंद्र शास्त्री बाघेश्वर धाम के बड़वानी नगर में आगमन को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल द्वारा अपने निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया यह बड़वानी की जनता का सौभाग्य है की बाघेश्वर धाम नगर में पधार रहे है वही उनके आने को लेकर पार्किंग,सुरक्षा एवम अन्य व्यवस्थाओं को लेकर लगातार बैठके की जा रही है । बाघेश्वरधाम धीरेंद्र शास्त्री 23 जुन को बड़वानी के लिए सुबह 10 बजे रवाना होंगे डीआरपी लाइन स्थित हेलीपेड पर आगमन के बाद बाघेश्वर धाम शहर भ्रमण करेंगे वही 23 की शाम एसबीएन कॉलेज में दरबार लगेगा,24 जुन को 11 बजे बड़वानी से प्रस्थान करेंगे।
बाइट – प्रेमसिंह पटेल – कैबिनेट मंत्री
Post A Comment: