धार~जन जागरण अभियान का ऐलान, इमामबाड़ा बनाए गए सरकारी भवन को करवाएंगे मुक्त~~
सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति की बावीसा ब्राह्मण धर्मशाला में बैठक आयोजित, वक्ताओं ने कहा ऐसे होता है लैंड जेहाद~~
धार ( डॉ. अशोक शास्त्री )
ताजिया रखने के लिए अस्थाई तौर पर दिए गए लोक निर्माण विभाग के भवन को कमेटी से मुक्त कराने के लिए हिन्दू संगठनों ने जन जागरण अभियान शुरु करने का ऐलान कर दिया है। हटवाड़ा में बकौल हिन्दू संगठन ताजिया रखने के लिए 15 दिन हेतु भवन दिया गया था। जिसे स्थाई रूप से अपने अधिन कर लिया गया है, इसे इमामबाड़े के तौर पर पहचान दी गई है। इसको लेकर कुछ समय पूर्व समिति के लोगों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को भवन मुक्त करवाने के लिए आवेदन सौंपा था। इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर कोई भी कार्रवाई नहीं होने के बाद इसे जनजागरण का स्वरूप दिया जा रहा है। शनिवार को शहर की बावीसा ब्राह्मण धर्मशाला में समिति ने बैठक आयोजित की। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के लैंड जेहाद को रोकने के लिए समाज के मध्य जनजागरण अभियान चलाया जाएगा और संवेदनशील मुद्दे पर प्रशासन की लापरवाही को लेकर लोगों के बीच बात रखी जाएगी।
15 दिन की अनुमति साल भर उपयोग
समिति के संयोजक राधेश्याम यादव ने बताया कि 15 दिन के लिए लोक निर्माण विभाग का भवन ताजिया रखने के लिए दिया गया था। इसका पूरे वर्षभर उपयोग किया जा रहा है। उसका स्वरूप इस्लामिक धर्म स्थल के रूप में परिवर्तित करने का षड़यंत्र चल रहा है। यह लैंड जेहाद का एक स्वरूप है। नियम के अनुसार उन्हें 15 दिन में स्थान खाली करना चाहिए था, लेकिन वर्षभर गतिविधि चलती है। इस मामले में प्रशासन को आवेदन सौंपने के पश्चात भी प्रशासन की और से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अत: इस विषय पर समाज को विचार करना आवश्यक हो गया है।
पूरे देश में ऐसी गतिविधियां है- बसु
बैठक को हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय अधिकारी आशीष बसु ने संबोधित करते हुए कहा कि धार ही नहीं पूरे देश में इस तरह की गतिविधियां अलग-अलग तरीकों से संचालित हो रही है। लव जिहाद, लैंड जिहाद, आर्थिक जिहाद, शिक्षा जिहाद, आन लाईन गेम जिहाद के कई उदाहरण हमारे सामने आते है परंतु हिंदु समाज इसके विरोध करने की मानसिकता में नही है, इसलिए इस प्रकार के शड़यंत्र सफल होते है। हिंदु समाज को अपने निजी स्वार्थ , जातिवाद , वर्ग भेद को त्याग कर संगठित होना पड़ेगा और कट्टर हिन्दू बनना पड़ेगा।
यह थे मौजूद
बैठक में समिति के संरक्षक पूर्व विधायक कालूसिंह ठाकुर, बसंतीलाल मांडोत, सह संयोजकद्वय सोनू गायकवाड़, मनोज जैन, उपाध्यक्ष सूर्या दुबे, सौरभ चौधरी के अलावा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में हिंदू समाजजन उपस्थित थे। जानकारी सह संयोजक मनोज जैन ने दी।
Post A Comment: