बड़वानी~मनोज ने जीता नेशनल आर्म रेसलिंग (पंजा कुश्ती) में गोल्ड मेडल ~~




बड़वानी के समीप छोटे से ग्राम भीलखेडा निवासी मनोज पटेल जो पैरो से दिव्यांग होने पर उन्होंने अपने हाथो को सशक्त बनाकर पंजा कुश्ती में अथक प्रयास कर रजत पदक, कास्य पदक लेकर हाल ही में मथुरा में हुई नेशनल आर्म रेसलिंग ( पंजा कुश्ती) प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया। मनोज पटेल की बड़ी उपलब्धि पर श्री बजरंग व्यायामशाला के पहलवानों, फिटवेल जिम व भीलखेड़ा के ग्रामीणों द्वारा व्यायामशाला से नगर के विभिन्न मार्गो से चल समारोह निकाला गया जहा गोल्ड मेडल लेकर आए मनोज पटेल का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। बता दे राष्ट्रीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता 2023-24 उत्तर प्रदेश मथुरा में आयोजित की गई। इसमें सम्मिलित खिलाड़ियों में मनोज पटेल पेरा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी 90 किलोग्राम, शुभम खेडेकर 130 किलोग्राम व कीर्ति नरगावे 50 किलोग्राम वर्ग के खिलाड़ीयो ने भाग लिया। इस राष्ट्रीय स्तर पंजा कुश्ती में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। राष्ट्रीय स्तर में चयनित खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भग लेने कजाकिस्तान (विदेश ) व एशियन आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप जो की कजाकिस्तान मे आयोजित होगी भाग लेंगे ।
Share To:

Post A Comment: