धार~कुएं में मिली बच्चियों की लाश मामले में पुलिस को मिली सफलता~~

पति व पत्नी दोनों ही गिरफ्तार, लडका नहीं होने पर पति ने हत्या के लिए उकसाया~~

धार ( डॉ. अशोक शास्त्री ) 


बाग थाना क्षेत्र के ग्राम खंडलाई में दो बच्चियों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में पुलिस को सफलता मिल गई हैं। पुलिस ने आरोपी पति व पत्नी दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति ने लडके नहीं होने पर पत्नी से विवाद करते हुए मारपीट की थी तथा पत्नी को बच्चियों की मौत के लिए उकसाया था। इसी कारण पत्नी ने दोनों बच्चियों को कुएं में फैंक दिया था। पूरे मामले का खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है। पुलिस ने मर्ग की जांच करते हुए आरोपी पप्पू पिता सरदार उम्र 32 व पत्नी सपना उम्र 28 साल के खिलाफ हत्या व हत्या के लिए प्रेरित करने की धारा में प्रकरण दर्ज किया है।
बच्चियां गिरी, पाइप के सहारे खड़ी रही महिला  
 बाग थाना अंतर्गत ग्राम खंडलाई में 7 जून को सुबह बकरी चराने गए एक युवक ने कुएं के अंदर से आ रही आवाज को सुना था, जिसके बाद युवक ने गांव जाकर ग्रामीणों को कुएं में एक महिला के होने की जानकारी दी थी। ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे व महिला को रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया, इधर महिला का पति पप्पू भी मौके पर पहुंचा। यहां पर महिला सपना ने ग्रामीणों को बताया कि 6 जून को दोपहर के समय खेत पर काम करने आई थी। खेत पर काम करने के दौरान दोनों बच्चियां अंकिता पिता पप्पू उम्र 5 साल व दिव्या पिता पप्पू उम्र साढेÞ तीन साल को लेकर आई थी, किंतु खेलने के दौरान दोनों बच्चियां कुएं में गिर गई थी, जिन्हें बचाने के लिए महिला सपना भी कूदी। हालांकि महिला कुएं के अंदर डले मोटर के पाईप को पकड़कर खड़ी हो गई, महिला के अनुसार रात भर कुएं में पाइप के सहारे ही खड़ी थी। महिला द्वारा बताए घटनाक्रम के बाद ग्रामीणों ने दोनों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला व बाग के अस्पताल शव लेकर पहुंचे।
शंका नहीं हो तो रोती रही महिला
अस्पताल से बच्चियों के कुएं में गिरने से हुई मौत को लेकर सूचना बाग पुलिस टीम को मिली। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां पर पति व पत्नी ने पुलिस को वहीं कहानी बताई, जो ग्रामीणों को कुएं में गिरने की बताई थी। हालांकि महिला की बात पर गांव के लोगों को भी यकीन नहीं हुआ था, इधर महिला पर शंका नहीं हो। इसके लिए आरोपी सपना बच्चियों के शवों से लिपटकर रोती रही। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा व मामले में 7 जून को मर्ग कायम कर जांच शुरु की गई। पुलिस परिजनों व ग्रामीणों के साथ गांव पहुंची, तब पूरा घटनाक्रम पुलिस के सामने आना शुरु हुआ।
पडोसी ने खोला राज
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोज कुमारसिंह के मार्गदर्शन व प्रभारी एसडीओपी धीरज बब्बर के निर्देशन में बाग पुलिस टीम ने जांच शुरु की। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश निनामा के अनुसार पुलिस को महिला की बातों पर शंका हो रही थी। ऐसे में गांव में परिजनों को लेकर पूछताछ शुरु की गई। जिसमें आरोपी पप्पू के पडोसी ने बताया कि दोनों के बीच में आए दिन विवाद होता था। पप्पू महिला को बेटियां होने पर कोसता था। पुलिस के अनुसार करीब साढेÞ सात साल पहले पप्पू व सपना ने प्रेम संबंध होने के चलते गांव से भागकर शादी की थी। गांव वापस आने पर परिजन दोनों से बातचीत नहीं करते थे। इसी कारण दोनों गांव में अलग रहते थे। दंपत्ति की दो बेटियां थी। जिनकी भी मौत होने व गांव से मिली सूचना के आधार पर पुलिस पति व पत्नी को लेकर थाने पर आई।
दूसरी शादी करुंगा
थाना प्रभारी निनामा के अनुसार आरोपी पति पप्पू अपनी पत्नी को आए दिन बेटियां होने पर कोसता था कि तेरे से एक बेटा नहीं हो रहा है। इसी कारण अब मैं दूसरी शादी करुंगा। आरोपी पति ने विवाद में कहा था कि या तो तू मर जा या बेटियों को मार दें, क्योंकि मुझे बेटे पसंद है। बच्चियों की हत्या के लिए उकसाने पर ही महिला सपना बेटियों को लेकर खेत पर गई व 6 जून को दोनों को कुएं में शाम के समय फैंका था। इधर बच्चियों की हत्या करने के बाद सपना को इस बात का एहसास हो गया था कि बच्चियों की मौत का जिम्मेदार उसे ही माना जाएगा, इसी कारण महिला भी कुएं में कूद गई थी। हालांकि पानी कम होने व पाइप पकड़ने के कारण महिला बच गई थी।
Share To:

Post A Comment: