झाबुआ~मेघनगर के नीरज ने फिर एक मानसिक रोगी का किया रेस्क्यू~~
जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में मानसिक रोगी को रेस्क्यू कर इंदौर के बाणगंगा मेंटल हॉस्पिटल पहुँचाया~~
झाबुआ शुक्रवार की रात झाबुआ जिले के अंतर्गत आने वाले बामनिया रेल्वे स्टेशन के नगरीय क्षेत्र में स्थापित श्री राम मंदिर में विराजमान शिव मंदिर व श्री हनुमानजी की प्रतिमा जी को क्षति पंहुचाने वाले को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति द्वारा सही जवाब न देने, उसकी बहकी बहकी बातों के चलते और किसी भी सवाल का ठीक से जवाब न देने पर पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया ,जिसमे चिकित्सक द्वारा उसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने का हवाला दिया।
नीरज से संपर्क हेतु कहा....
उसके पश्चात चौकी प्रभारी ने ज़िले के पुलिस अधीक्षक अगम जैन को सम्पूर्ण घटना की जानकारी दी । उन्होंने चौकी प्रभारी से राजेंद्र श्रीवास्तव (नीरज) के नम्बर पर सम्पर्क कर उक्त व्यक्ति के उचित इलाज हेतु मदद लेने कहा ।
उसी क्रम में बामनिया चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने मेघनगर के सामाजिक कार्यकर्ता व विक्षप्त जनो के कायाकल्प कर घर ढूंढने वाले राजेन्द्र श्रीवास्तव से संपर्क किया व मानसिक बीमार को रेस्क्यू करके उचित इलाज हेतु किसी मानसिक चिकित्सालय में भेजने में मदद हेतु कहा। उन्होंने
इस सम्बंध में इंदौर बाणगंगा के मानसिक चिकित्सालय से सम्पर्क किया साथ ही उनके द्वारा बताए सभी मेडिकल टेस्ट करवा कर उस व्यक्ति को इंदौर की महाकाल सेवा संस्थान के जय्यु जोशी ,करीम पठान,इमरान भाई इंदौर से आई टीम के साथ एम्बुलेंस से उचित उपचार के लिए रवाना किया।
Post A Comment: