झाबुआ~मतदाता सूची में संशोधन अब एप के माध्यम से ही होगा-बीएलओ एप से नाम जोड़ने और हटाने के आवेदन लिए जाएंगे,विधानसभा की तैयारी शुरू~~

झाबुआ। ब्यूरो चीफ -संजय जैन~~


 मतदान सूची का संशोधन और नाम जोड़ने की प्रक्रिया अब ऑनलाइन एप से ही होगी। बदलते समय के साथ निर्वाचन आयोग भी हाईटेक हो रहा है। विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने गतिविधियां तेज कर दी है। इसके चलते निर्वाचन नामावली में सुधार और मतदान केंद्रों के अपडेशन का काम ऑनलाइन एप के माध्यम से होगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने ऐप जारी किया है, जिसके माध्यम से बीएलओ अब ऑनलाइन ही सारी एंट्री और मतदान केंद्र की स्थिति की जानकारी देंगे।

प्रशिक्षण दिया जा रहा......................
जिले में बीएलओ को ऐप का प्रशिक्षण विधानसभा वार दिया जाना है। जिसके तहत थांदला विधानसभा मे प्रशिक्षण दिया जा चुका है,जबकि शेष दोनो विधानसभा में अभी प्रशिक्षण बाकी है। एप में क्या-क्या जानकारी भरना है और किस तरह अपडेट करना है इसकी जानकारी दी जाएगी, हालांकि प्रशिक्षण के दौरान कई बीएलओ को जानकारी अपडेट करने को लेकर समस्या आई। उन्हें एप के कई फिचर समझ नहीं आ रहे थे। एप में बीएलओ को मतदान केंद्र का लोकेशन अपडेट करना है। जिससे मतदान केंद्र की सही स्थिति की जानकारी मिल सके।

जिले में ९८१ मतदान केंद्र ...........
जिले में ९८१मतदान केंद्र है।विधानसभा में इसकी संख्या बढ़ सकती है। क्योंकि जिन मतदान केंद्रों पर डेढ़ हजार से ज्यादा मतदाताओं के नाम शामिल हैए वहां मतदान केंद्र बढ़ सकते है। आयोग के ऑनलाइन एप में अब इन मतदान केंद्रों की जानकारी भी बीएलओ को अपडेट करना होगी। इसमें मतदान केंद्र का सही लोकेशन, वहा पर क्या सुविधाएं मौजूद है,यह जानकारी भी एप पर अपडेट करना होगी। इस आधार पर चुनाव के पहले निर्वाचन आयोग सुविधाएं करेगा।

सारे काम एप के माध्यम से किए जाएंगे.................
बीएलओ को क्या-क्या सुविधाएं है, किन सुविधाओं की कमी है,यह अपडेट करना होगा। बीएलओ मतदाता सूची में संशोधन का काम भी ऑनलाइन ही करेंगे। नए नाम जोड़ने के आवेदन, रिपिट हुए नाम को हटाना,नाम को सूची से काटने जैसे सारे काम एप के माध्यम से किए जाएंगे।
...........एलएन गर्ग-जिला उप निर्वाचन अधिकारी-झाबुआ
Share To:

Post A Comment: