झाबुआ~जैन संतों से अभद्रता पर सकल जैन श्री संघ ने कलेक्टर और एसपी को कठोर कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन~~
झाबुआ। विगत दिनों थांदला में जैन संतों के साथ वर्ग विशेष के लोगों द्वारा की गई अभद्रता को लेकर संपूर्ण जैन समाज में आक्रोश है। सकल जैन श्री संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को दंडित करने की मांग की गई है।
की थी जैन मुनियों के साथ वर्ग विशेष के लोगों ने रास्ता रोककर अभद्रता ...............
थांदला में जैन मुनियों के साथ वर्ग विशेष के लोगों ने रास्ता रोककर अभद्रता की थी और उन्हें मांसाहार करने जैसे दुर्वचन कहे थे। जैन संतों से हुई इस अभद्रता की शिकायत पुलिस को की गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को थाने ले जाया गया था, लेकिन 3 घंटे बाद आरोपियों को कार्रवाई कर छोड़ दिया गया। जिससे नाराज जैन समाज में भारी आक्रोश है।
सद्भाव बिगाड़ने और दंगा करवाने जैसा कृत्य ................
ज्ञापन म ेंकहा गया है कि यह सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और दंगा करवाने जैसा कृत्य है। जिस पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी। जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके। सकल जैन श्री संघ झाबुआ के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर थांदला की घटना और पिछले दिनों साधु-संतों को विहार के दौरान रात्रि विश्राम के लिए आने वाली समस्याओं और विहार के दौरान विश्राम स्थान पर पुलिस गश्ती हो, ऐसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा की। जिसमे दोनों ही जिला अधिकारियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूर्ण सहयोग का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया।
Post A Comment: