धार~शिक्षा रथ को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी~~
धार ( डॉ. अशोक शास्त्री )
संस्था एजुकेट गर्ल्स द्वारा जिले में विगत 6 वर्षों से जिला शिक्षा केंद्र के साथ मिलकर बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शाला त्यागी व अनामांकित बालिकाओं की पहचान कर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने एवं उनके ठहराव व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। संस्था द्वारा शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों व सामुदाय के साथ ग्राम शिक्षा सभा, शाला प्रबंधन समिति बैठक, मोहल्ला बैठको का आयोजन एवं गृह संपर्क के दौरान अभिभावकों को परामर्श, जागरूकता एवं प्रोत्साहन का कार्य भी किया जा रहा है। एजुकेट गर्ल्स द्वारा इसी दिशा में जिला धार में 16 जून से शिक्षा रथ का शुभारम्भ कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने कलेक्टर कार्यालय परिशर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर एसडीएम वीरेंद्र कटारे, सहायक आयुक्त बृजकांत शुक्ला, डाईट प्राचार्य मनोज शुक्ला, जिला शिक्षा केंद्र एपीसी श्रीराम पाटिल मौजूद थे। संस्था के जिला प्रशिक्षण अधिकारी गौरव पांडे एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह तोमर ने बताया कि इस रथ के माध्यम से जिले के निर्धारित गांवों में आॅडियों-वीडियों के माध्यम से समुदाय के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ=साथ अधिक से अधिक अनामांकित व शाला त्यागी बच्चों का विद्यालयों मे नामांकन हेतु प्रेरित करने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम मे संस्था के सीमांत देशपांडे, रवि रावल, अनिल शर्मा, रवि सिसौदिया, सुरभि मिश्रा एवं सचिन डोडिया मौजूद थे।
Post A Comment: