धार~कार्रवाई- अवैध रेत परिवहन करते तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त~~
धार~डॉ. अशोक शास्त्री )
धार। निसरपुर पुलिस ने अवैध उत्खनन को लेकर पिछले दो दिनों में अलग-अलग जगह से रेत से भरे तीन ट्रैक्टर जब्त तक कार्रवाई की। नर्मदा नदी बेक वाटर उतरने के बाद पिछले कई दिनों से रेत माफियाआें द्वारा अवैध रेत खनन नर्मदा के तटीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर किया जा रहा था। जिसके चलते स्थानीय पुलिस विभाग द्वारा दबिश देकर दो अलग स्थानों से अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली पकड़े गए। चौकी प्रभारी डी के तडेवला ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन को लेकर कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी। जिसके चलते अवैध रेत परिवहन करते दो टैÑक्टर कोटेश्वर मार्ग से और एक टैÑक्टर सोडल बाबा से जब्त किया है। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही नर्मदा बचाओ आंदोलन संगठन द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के नाम अवैध उत्खनन के रोकने की मांग को लेकर कुक्षी थाना प्रभारी, कुक्षी अनुविभागीय अधिकारी को सुप्रीम कोर्ट के एक नोटिस दिया गया था। जिसके अंतर्गत बताया गया था कि नर्मदा के तटीय इलाकों में बड़े पैमाने पर रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर नर्मदा नदी का दोहन किया जा रहा जिसके चलते आने वाले कुछ सालो में नर्मदा नदी यमुना जैसी खत्म हो जाएगी। उसका मुख्य कारण नर्मदा में अवैध उत्खनन होना बताया गया था। जिस पर एसपी के आदेश के तहत चौकी निसरपुर द्वारा अवैध रेत परिवहन करते तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है।
Post A Comment: