धार~कैम्प समापन- प्रतिभागी पुलिस परिवार के बच्चों को प्रमाण पत्र दिए~~

डेढ़ माह से डीआरपी लाईन में चल रहा था शिविर, करियर मार्गदर्शन भी दिया~~

धार~( डॉ. अशोक शास्त्री )




धार। पिछले डेढ़ माह से ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विसबल वाहिनी एवं पुलिस परिवार के बच्चों के लिए डीआरपी लाईन में समर कैम्प चल रहा था। 15 जून को कैम्प का समापन हुआ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह एवं 34वीं वाहिनी सैनानी बीएस बिरदे ने समापन अवसर पर कैम्प में प्रतिभागी रहे बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक संध्या पर समूह नृत्य, एकल नृत्य, गीत व प्रेरक कहानियों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मंच संचालन भी समर कैम्प के बच्चों ने ही किया।
यह हुई गतिविधियां
सम्पूर्ण समर कैम्प के दौरान बच्चों को साप्ताहिक कप्तान नियुक्त किया जाकर उनमें लीडरशिप के गुण विकसित करने का भी कार्य किया गया। प्रतिदिन चयनित बच्चों द्वारा सुविचार प्रस्तुत किए जाते थे, इससे उनमें नैतिक गुणों का विकास होता था। कैम्प के दौरान ही 59 वीं पश्चिमी अंतरजिला पुलिस खेल कूद प्रतियोगिता के उद्घाटन एवं समापन समारोह के मार्च पास्ट में भी कैम्प के बच्चो के दल ने भाग लिया। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भी बच्चो ने भाग लिया। कैम्प के दौरान बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षा व करियर काउंसलिंग संबंधी कक्षाएं भी आयोजित की गई।
बच्चों से बोले एसपी निरंतर होगी गतिविधियां
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बच्चों से चर्चा करते हुए बताया कि ये गतिविधियां आगे भी पुलिस लाइन में निरंतर संचालित होती रहेगी।कार्यक्रम में एएसपी देवेंद्र पाटीदार, सीएसपी देवेंद्र धुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक अजाक सुश्री नीलेश्वरी डावर, उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ कुलवंत जोशी, रक्षित निरीक्षक पुरुषोत्तम विश्नोई, क्राइम ब्रांच प्रभारी दिनेश शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली दीपक चौहान, थाना प्रभारी नौगांव आनंद तिवारी, निरीक्षक रविन्द्र बघेल सहित बच्चों के पालकगण भी मौजूद थे।
Share To:

Post A Comment: