धार~ब्राह्मण छात्रवृत्ति को लेकर 18 को होगी समाज की प्रादेशिक बैठक ~~
धार। गरीब ब्राह्मण विद्यार्थियों को सरकार से छात्रवृत्ति दिलाने के लिए प्रादेशिक ब्राह्मण छात्रवृत्ति आंदोलन चलाया जा रहा है। आंदोलन को और प्रभावी बनाने के लिए सर्व ब्राह्मण समाज मध्यप्रदेश के तत्वावधान में आगामी 18 जून रविवार को इंदौर में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रखी गई है। बैठक में प्रदेश के करीब 50 स्थानों से प्रतिनिधि भाग लेंगे। सर्व ब्राह्मण समाज धार के कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र जोशी ने बताया कि ब्राह्मण छात्रवृत्ति आंदोलन के प्रणेता एवं प्रदेश संयोजक विकास अवस्थी प्रदेश भर के जिला एवं तहसील के जमीनी संगठनों को आंदोलन से जोड़ने के लिए विगत 1 महीने से प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब तक प्रदेश के करीब 40 स्थान पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन का कार्यक्रम हो चुका है। आंदोलन गरीब ब्राह्मणों के हित में है, गैरराजनीतिक है, परमार्थिक भावना से संचालित है। बैठक में प्रत्येक जिला तहसील से सुझाव लेकर आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। यह जानकारी पंडित प्रवीण शर्मा ने दी।
Post A Comment: