*खेतिया~शांति समिति की बैठक संपन्न,, किया अभिनंदन*~




खेतिया..
 पुलिस थाना परिसर खेतिया में नगर निरीक्षक विनोद सिंह बघेल, नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया ,नगर पंचायत अध्यक्ष दशरथ निकुंभ की उपस्थिति में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । उपस्थित गणमान्य ने त्योहारों को परस्पर सौहार्द व सद्भाव से मनाए जाने का संकल्प किया। इस दौरान वहां उपस्थित नागरिकों ने बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोत के मार्गदर्शन में खेतिया की घटना में पुलिस की तत्परता के चलते हैं
14 घंटे में अपहरणकर्ताओं से स्थानीय व्यापारी को मुक्त कराया जिसकी प्रशंसा करते हुए संपूर्ण पुलिस टीम को बधाई देते हुए नगर निरीक्षक श्री विनोद बघेल का शाल श्रीफल से अभिनंदन किया गया, इस दौरान नगर के राजेश नाहर ,जयेश पटेल,पवन शर्मा, खलील मंसूरी मौलाना साहब, रविंद्र सोनीस, जितेंद्र सनेर, सुनील सोनी, पूर्व पार्षद प्रकाश महाले व राकेश चौधरी, गनी भाई, सुनील चौधरी, आशीष शार्दूल, राजू गायकवाड़,,सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व पत्रकार उपस्थित थे
खेतिया से राजेश नाहर~~
Share To:

Post A Comment: