बड़वानी~भारत स्काउट एवं गाइड बड़वानी द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस ~~
बड़वानी ~विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ बड़वानी के मुख्य आयुक्त अशोक दोशी की अध्यक्षता में एवं जिला कमिश्नर श्री नीलेश रघुवंशी के विशेष आतिथ्य में जिला सचिव सियाराम मोरे, संगठन आयुक्त गणेश श्रीवास्तव, आचार्य श्री सुनील सदौरे, सुरेश गुप्ता एवं स्काउट दक्षराज बच्चन, कुंदन भूरिया, लव गोस्वामी, प्रदीप जोशी, शीतल की उपस्थिति में सरस्वती हायर सेकेण्डरी बड़वानी प्रांगण में आम का पौधा लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया तथा पौधे की सुरक्षा एवं देखभाल की जिम्मेदारी संस्था ने सहर्ष स्वीकारा आगे भी स्काउट गतिविधियों में तथा पर्यावरण हितेषी योजना बनाकर कार्य करने की शपथ ली।
मुख्य आयुक्त ने सभी को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देकर प्राणवायु प्रदायक एवं फलदार पौधारोपण तथा स्वस्छ भारत, सुंदर भारत एवं वन टाइम यूज पालिथीन को पर्यावरण के लिए घातक बताया । सभी स्काउट गाइड को पॉलिथीन उपयोग ना करने की शपथ ली ।
Post A Comment: