बड़वानी~विश्व पर्यावरण दिवस पर बड़वानी मे पौधारोपण किया गया~~


बड़वानी ~विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्षय मे पहल जन सहयोग विकास संस्थान और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा बड़वानी जिले के गांवो मे पौधा रोपण किया गया। जिसके अंतर्गत ग्रामीणों को बताया गया की हम प्रकृति से दोहन के स्वरूप ले तो रहे है पर उसे वापस नही दे रहे है मतलब हम पेड़ कटकर लकड़ियां तो ले रहे है पर पेड़ नही लगा रहे है, जिससे आगे आने वाले समय मे कई समस्याओ का सामना करना पड़ेगा साथ ही बताया की पेड़ पौधों से क्या क्या लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं, फलदार पौधे से फल प्राप्त किए जा सकते साथ ही शुद्ध हवा और छाया मिलती है , पेड़ जमीन के अंदर जल का स्तर बनाए रखते है जिससे पानी की कमी नहीं होती। साथ ही ग्राम वासियों को बीज बॉल का भी बताया गया कि हमें बरसात लगने पर कैसे इनका उपयोग करना है जिससे की अधिक से अधिक संख्या मे पेड़ लग सके। इन कार्यक्रमों मे पहल जन सहयोग विकास संस्थान और रिलायंस फाऊंडेशन की टीम और एन आर एल एम (आजीविका मिशन )की टीम और ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने शपथ भी ली कि वे अधिक से अधिक संख्या मे पेड़ लगायेगे और उनकी रक्षा भी करेगे।
Share To:

Post A Comment: