बड़वानी~दिव्यांगजनो के लिये होगा 08 जून को चलित न्यायालय का आयोजन~~
आयुक्त निःशक्तजन श्री संदीप रजक करेंगे दिव्यांगजनों की सुनवाई~~
बड़वानी ~जिले के दिव्यांगजनों की समस्याओं व शिकायतों का निराकरण बड़वानी में 8 जून को जिला दिव्यांग एवं पुर्नवास केन्द्र बड़वानी में आयोजित मोबाईल कोर्ट में किया जायेगा। आयुक्त निःशक्तजन संदीप रजक इस कोर्ट में दिव्यांगजनों की समस्या सुनेगें और निराकरण करने के निर्देश देंगे। दिव्यांगों को लाभ दिलाने वाले संबंधित विभाग के अधिकारी भी कोर्ट में मौजुद रहेगे। कलेक्टर डाॅ. राहुल हरिदास फटिंग निःशक्तजन से मिले आदेश के बाद जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र आशाग्राम बड़वानी परिसर में सुबह 10 बजे से मोबाईल कोर्ट के आयोजन के संबंध में निर्देश जारी किये है।
इस समस्याओं पर रहेगा ध्यान
आयुक्त निःशक्तजन के सामने कोई भी दिव्यांग व स्वजन हर तहर की शिकायत व समस्या प्रस्तुत कर सके इसमें दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी करने संबंधित शिकायत, शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश, आरक्षण से जुड़ी शिकायत शामिल रहेगी। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में प्रदत्त अधिकारों से वंचित रखे जाने संबंधी शिकायत की जा सकेगी। दिव्यांगता के आधार पर किसी भी तरह के भेदभाव कि शिकायत और अन्य शिकायत जो दिव्यंागों केे अधिकारों का हनन करती हो।
यह सुविधाऐं मिलेगी।
मोबाइल कोर्ट में जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, जिला परियोजना समन्वयक, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, लीड बैंक मेनेजर, नगरीय निकाय व जनपद पंचायत आदि विभागों को शामिल रहने के निर्देश मिले हैं, इसके अलावा जिला मेडिकल बोर्ड का चिकित्सक दल भी रहेगा जो दिव्यांगजनों का परिक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी करेगा। साथ ही एलिम्को द्वारा चयनित दिव्यांगजनों को जरूरी कृत्रिम अंग, व्हील चेअर, ट्रायसायकील, मोट्रेड ट्राॅयसिकल, बैसाखी, श्रवण यंत्र सहित अन्य सहायक उपकरण भी उपलब्ध कराये जायेगे।
विभागीय मंत्री के मुख्य आतिथ्य में दिव्यांगता प्रमाण-पत्र तथा उपकरणों का होगा वितरण
बड़वानी में आयोजित मोबाइल कोर्ट में जहा दिव्यांगजनों की समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण होगा वहीं दिव्यांगजनों के लिये मेडिकल बोर्ड भी लगाया जावेगा । साथ ही साथ दिव्यांगों को उपकरणों का वितरण किया जायेगा। आयोजित कार्यक्रम में म.प्र. शासन के केबिनेट मंत्री एवं बड़वानी विधायक श्री प्रेमसिंह पटेल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होकर दिव्यांगजनों को हितलाभ प्रदान करेंगे। आयोजित कार्यक्रम में डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी राज्य सभा सांसद, श्री गजेन्द्रसिंह पटेल सांसद लोकसभा क्षेत्र खरगोन/बड़वानी, श्री बलवंतसिंह पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत बड़वानी एवं जनप्रतिनिधिगण भी शामिल होगे।
Post A Comment: