धार~सरदारपुर विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही भाजपा सरकार - विधायक ग्रेवाल~~
आनंदखेड़ी में सड़क स्वीकृति के दो वर्ष बिते, आज भी निर्माण की बांट जो रहे ग्रामीण~~
दूसरे दिन दो घंटे तक चला धरना, अधूरे पड़े निर्माण कार्याे को प्रारंभ कराने की रखी मांग ~~
धार। सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत कार्य प्रारंभ करने एवं प्रारंभ हुए कार्य पूर्ण करने की मांग को लेकर विधायक प्रताप ग्रेवाल के नेतृत्व में जारी क्रमिक धरने प्रदर्शन के दूसरे दिन लेड़गांव आनंदखेड़ी के ग्रामीणों ने समर्थन दिया। करीब दो घंटे तक 11 बजे से 1 बजे तक जनपद कार्यालय के कार्यालय के नजदीक स्थित गणेश मंदिर प्रांगण में धरना चला। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जमकर नारेबाजी कर उक्त निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग की हैं।
धरने के दौरान लेड़गांव सरपंच अंतरसिंह फूलवारे ने बताया गया कि लेड़गांव के आनंदखेडी में सुदुर सड़क निर्माण के तहत स्वीकृत बालोदा रोड़ से आनंदखेडी तक सड़क निर्माण की जाना हैं। सड़क निर्माण की स्वीकृति को दो वर्ष बित चुका हैं, लेकिन आज तक सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ हैं। ऐसे में अब भी ग्रामीणों को किचड़भरे मार्ग से होकर सफर करना पड़ रहा हैं। वही बारिश के दिनों में वाहन लेकर निकलना किसी चुनौति से कम नहीं हैं। धरने के दौरान आनंदखेड़ी निवासी ग्रामीण सरदार वसुनिया ने कहा कि गांव में सुदुर सड़क स्वीकत हुए काफी समय बित चुका हैं। सड़क निर्माण के अभाव में ग्रामीण सहित किसानों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही हैं। उक्त सड़क निर्माण प्रारंभ होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। गांव के मुक्तिधाम स्थल भी नहीं बना हुआ हैं। इस ओर शासन प्रशासन को ध्यान चाहिए। ताकि ग्रामीणों को परेशानी से निजात मिल सके। धरने के दौरान रघुनंदन शर्मा, रतनलाल पडियार, वीरचंद्र भगत, मयाराम मेडा, रमेश जैन, दिनेश चैधरी, प्रकाश परमार, बाबुलाल मेडा, अंतरसिंह फुलवारे, पीरूलाल कटारा, बाबुलाल मावी, कैलाश भुरिया, भरम सेन, रामचंद्र मालवीय, अनिल नर्वे, जीवन धाकड, नकुल जायसवाल, नानसिंह, कोदा डामर, प्रहलाद सिंगार, अमरसिंह परमार, रामा फुलवारे, सुभाष मेडा, कमल ग्रेवाल, विष्णु वसुनिया, सरदार वसुनिया, घनश्याम फुलवारे, श्रवण कटारा, विशाल ग्रेवाल, कांजी दायमा, कालुराम दायमा, सुरेश डावर, रामचंद्र कटारा, मदन मुनिया, बाबुलाल बारिया, शिवाजी बिलवाल, प्रकाश मोरया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे यह जानकारी विधायक कार्यालय से जीवन धाकड ने दी।
चित्र है 9धार 13
Post A Comment: