धार~राठौर तीर्थ निर्माण की आधारशिला पहुंची धार, समाजजनों ने किया पूजन~~
उज्जैन के नजदीक ग्राम उज्जैनियां में बनने वाले देश के पहले राठौर तीर्थ निर्माण के लिए यज्ञ के पश्चात आधारशिला निर्माण संकल्प को लेकर देश के 7 राज्यों में घूमाई जा रही है। शुक्रवार को निर्माण समिति से जुड़े पदाधिकारी आधारशिला लेकर धार पहुंचे। मुख्यालय पर सकल पंच राठौर समाज के पदाधिकारियों एवं समाजजनों द्वारा चांदी की शिला का पूजन किया गया एवं यथाशक्ति निर्माण में सहयोग देने का संकल्प भी लिया गया। इस दौरान समाज अध्यक्ष गिरीश राठौर, चयन राठौर, पूर्व पार्षद विपिन राठौर, नारायण राठौर, सुरेश राठौर, श्याम राठौर, गार्डन अध्यक्ष कमल राठौर, रामप्रसाद राठौर, मुकेश राठौर सहित बड़ी संख्या में महिला मंडल उपस्थित था।
समाज तीर्थ निर्माण के लिए इंदौर के मनोज राठौर ने राठौर तीर्थ न्यास को 1 करोड़ 1 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इसी के साथ समाज के लोग भी बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे है। करीब 21 बीघा में राठौर तीर्थ का निर्माण होगा। सामाजिक उत्प्रेरक आरएन राठौर ने बताया 150 बिस्तर का अत्याधुनिक हॉस्पिटल, 100 कमरों का होस्टल, 50 कमरों का आनंद आश्रम भी होगा।
Post A Comment: