धार~प्लास्टिक दाने से भरे ट्रक में लगी आग, माल जलकर खाक~~
धार ( डॉ. अशोक शास्त्री )
शुक्रवार को तिरला थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर बोधवाड़ा के नजदीक एक ट्रक धूं-धूं करके पूरी तरीके से जल गया। ट्रक गुजरात के जामनगर से इंदौर की और जा रहा था। इस दौरान ड्रायवर ने चलते ट्रक में आग लगी हुई देखी। इसके पश्चात ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया। ट्रक में भरे प्लास्टिक दाने ने तेजी से आग पकड़ ली। घटना को देखकर सड़क से गुजरते लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंचा और आग बुझाई गई। हालांकि इस दौरान ट्रक में रखा माल पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया था। ट्रक क्रमांक जीजे-03 बीवाय-7002 के चालक जयदीप के अनुसार उक्त ट्रक में प्लास्टिक दाना भरा था। ट्रक में आग कैसे लगी उसे जानकारी नहीं है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी जयराज सोलंकी ने बताया कि ट्रक गुजरात से इंदौर जा रहा था तभी बोधावाडा के समीप अचनाक आग लग गई। सूचना पर दो फायर की मदद से आग पर काबू पाया गया।
Post A Comment: