बडवानी~राजस्थान के जोधपुर जिले से अवैध हथियार खरीदने आया था बड़वानी।*~~
बड़वानी पुलिस की सतर्कता से हथियार खरीद के बाद नहीं लौट पाया वापस।*~~
कोतवाली पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर, हथियारों की डील को किया नाकाम।*~~
लगातार 6 घंटे तक पुलिस ने रखी आरोपी पर नजर।*~~
योजना बनाकर की कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी, आरोपियों को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार।*~~
अपराध क्रमांक- 501/23 धाराः- 25(1)(क),25(1क)25(1कक), 25(1ख)(क), 25(1ख)(ग) आयुध अधिनियम
आरोपी- 1 लोकेश पिता कमल किशोर गेहलोत जाति माली उम्र 27 साल निवासी नयावास मंगला पुंजला थाना माता का थाना जिला जोधपुर राजस्थान
2. बाल अपचारी 01
जप्त कुल मश्रुका- 02 नग पिस्टल, 10 नग देशी कट्टे कुल किमती 85500/- रुपये
घटना का संक्षिप्त विवरणः –
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री पुनीत गेहलोद ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अवैध रूप से हथियारों की तस्करी करने वालो के विरुध्द कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी के दिशा निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. महोदय अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस के व्दारा दिनाँक 09.06.2023 को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई की रेवा सर्कल बड़वानी पर कुछ देर में दो व्यक्ति आने वाले है जिनके कंधों पर बैग टंगे है जिनमें अवैध हथियार कट्टा , पिस्टल व कारतूस छुपा रखे है,
मुखबिर सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बडवानी थाना प्रभारी सोनू सिटोले ने पुलिस टीम गठित कर सुचना की तस्दीक हेतु रेवा सर्कल बडवानी रवाना किया । मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने रेवा सर्कल पर घेराबंदी कर मुखबिर व्दारा बताये हुलिये के दो व्यक्ति जिनके कंधों पर बैग टंगे थे, को रोककर पुछताछ की गई । पुछताछ पर एक ने अपना नाम लोकेश पिता कमल किशोर गेहलोत जाति माली उम्र 27 साल निवासी नयावास मंगला पुंजला थाना माता का थाना मंडोर जिला जोधपुर राजस्थान का रहने वाला बताया जिसके साथ एक बाल अपचारी था ।
पुलिस पुछताछ पर दोनो व्यक्ति हडबडा रहे थे जिस पर पुलिस का संदेह ओर पुख्ता हो गया ओर पुलिस ने लोकश का बैग चैक किया तो उसमें 01 देशी पिस्टल, 05 देशी कट्टे 12 बोर के, 01 देशी कट्टा 12 बोर का आधा अधुरा बना हुआ व 08 पिस्टल के जिंदा कारतूस मिले एंव बाल अपचारी का बैग चैक करते 01 देशी पिस्टल, 04 देशी कट्टे 12 बोर के, 05 पिस्टल के जिंदा कारतूस मिले जनकी कुल कीमत करिब 85500/- रुपये है । पुलिस टीम ने हथियार लाने ले जाने के संबंध में पुछा तो दोनो कोई संतोष जनक उत्तर नही दे पाये तब पुलिस टीम ने मौके पर उक्त अवैध हथियार जप्त कर अपराध क्रमांक 501/2023 धारा 25(1)(क),25(1क) 25(1कक),25(1ख)(क), 25(1ख)(ग) आयुध अधिनियम पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । तथा दोनो आरोपीयों को पुलिस कस्टडी में लेकर हथियारों के खरिद फरोख्त के संबध में जानकारी जुटाई जा रही है । गिरफ्तार आरोपी लोकेश गेहलोत जोधपुर राजस्थान के माता का थाना हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिसके विरूध्द डकैती,लुट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियारों की तस्करी जैसे गंभीर प्रकरण पंजीबध्द है बडवानी व आसपास क्षैत्र में अवैध हथियारो की तस्करी करने वालो के विरूध्द बडवानी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
मुखबिर सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बडवानी थाना प्रभारी सोनू सिटोले ने पुलिस टीम गठित कर सुचना की तस्दीक हेतु रेवा सर्कल बडवानी रवाना किया । मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने रेवा सर्कल पर घेराबंदी कर मुखबिर व्दारा बताये हुलिये के दो व्यक्ति जिनके कंधों पर बैग टंगे थे, को रोककर पुछताछ की गई । पुछताछ पर एक ने अपना नाम लोकेश पिता कमल किशोर गेहलोत जाति माली उम्र 27 साल निवासी नयावास मंगला पुंजला थाना माता का थाना मंडोर जिला जोधपुर राजस्थान का रहने वाला बताया जिसके साथ एक बाल अपचारी था ।
पुलिस पुछताछ पर दोनो व्यक्ति हडबडा रहे थे जिस पर पुलिस का संदेह ओर पुख्ता हो गया ओर पुलिस ने लोकश का बैग चैक किया तो उसमें 01 देशी पिस्टल, 05 देशी कट्टे 12 बोर के, 01 देशी कट्टा 12 बोर का आधा अधुरा बना हुआ व 08 पिस्टल के जिंदा कारतूस मिले एंव बाल अपचारी का बैग चैक करते 01 देशी पिस्टल, 04 देशी कट्टे 12 बोर के, 05 पिस्टल के जिंदा कारतूस मिले जनकी कुल कीमत करिब 85500/- रुपये है । पुलिस टीम ने हथियार लाने ले जाने के संबंध में पुछा तो दोनो कोई संतोष जनक उत्तर नही दे पाये तब पुलिस टीम ने मौके पर उक्त अवैध हथियार जप्त कर अपराध क्रमांक 501/2023 धारा 25(1)(क),25(1क) 25(1कक),25(1ख)(क), 25(1ख)(ग) आयुध अधिनियम पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । तथा दोनो आरोपीयों को पुलिस कस्टडी में लेकर हथियारों के खरिद फरोख्त के संबध में जानकारी जुटाई जा रही है । गिरफ्तार आरोपी लोकेश गेहलोत जोधपुर राजस्थान के माता का थाना हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिसके विरूध्द डकैती,लुट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियारों की तस्करी जैसे गंभीर प्रकरण पंजीबध्द है बडवानी व आसपास क्षैत्र में अवैध हथियारो की तस्करी करने वालो के विरूध्द बडवानी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
विशेष भूमिका- निरीक्षक सोनू सिटोले, उनि रविन कन्नोज, उनि अजमेरसिंह अलावा, प्रआर 229 जगजोधसिंह, प्रआर. 70 शैलेन्द्रसिंह , प्रआर 117 रामबिलास धाकड, आर 376 योगेश्वर, आर. 279 चैतन, आर. 492 तारिक , आर. 254 दिपक , आर. 608 जयराम, आर. 09 सरदार,म.आर. 599 लक्ष्मी का योगदान सराहनीय रहा है।
Post A Comment: