धार~लाड़ली बहना योजना राशि वितरण कार्यक्रमक जनउत्सव बने~~

प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी ली~~

धार ( डॉ. अशोक शास्त्री ) 




लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि 10 जून को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में एक-एक हजार रूपए अंतरण के कार्यक्रम जन-उत्सव बनें। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लाड़ली बहनें हिस्सा लें। इसके लिए आवश्यक तैयारियां कर ली जाएं। प्रभारी मंत्री डॉ चौधरी ने गुरुवार को भोपाल से जिले के जन-प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों से वर्चुअल चर्चा की। उन्होंने कहा कि 10 जून का दिन मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक रहेगा। उन्होंने योजना में एक से 7 जून तक हितग्राही बहनों को स्वीकृति-पत्रों के वितरण की जानकारी भी प्राप्त की।
जबलपुर में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 10 जून को जबलपुर के ग्रेरीसन ग्राउंड में शाम 6 बजे से होगा। अन्य स्थानों पर भी इसी समय कार्यक्रम होंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का ग्राम और वार्डों में प्रसारण किया जाएगा। ग्राम और वार्डों में शाम 5 बजे से लाड़ली बहना योजना पर केंद्रित कार्यक्रम और दीपोत्सव होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में और अन्य स्थानों पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और अध्यक्ष, बहनों के खातों में राशि का अंतरण करेंगे। चर्चा में सांसद छतरसिंह दरबार, विधायक श्रीमती नीना वर्मा, जिपं अध्यक्ष श्री सरदार सिंह मेड़ा, एडीएम केएल मीणा, सीईओ शृंगार श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Share To:

Post A Comment: