धार~लक्ष्य 365 दिन- निर्माण के लिए कॉलम खोदने की हुई शुरुआत, दरगाह-मंदिर शिफ्टिंग के लिए कलेक्टर से मांगी अनुमति~~
मामला नवीन विस्तारित बस स्टैंड निर्माण का, ट्रांसप्लांट किए गए पेड़ों में फुटी नव कोपले~~
धार ( डॉ. अशोक शास्त्री )
वर्ष 2024 में शहर में विस्तारित क्षेत्रफल के साथ आधुनिक बस स्टैंड निर्माण का काम पूर्ण हो जाएगा। 365 दिन में काम पूरा करने के लक्ष्य को लेकर मंगलवार को भूमि पर कॉलम भरने के लिए गड्ढे खोदने का काम शुरु हो गया है। जेसीबी के माध्यम से गड्ढें खोदे जा रहे है। कॉलम का बैस तैयार होने के बाद अंडर ग्राउंड काम को नक्शे के अनुसार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि करीब 13 करोड़ के खर्च से नवीन बस स्टैंड निर्माण का काम होगा। जिला मुख्यालय के धार शहर के लिए आधुनिक बस स्टैंड किसी सौगात-सुविधा से कम नहीं है। दरअसल पुराना बस स्टैंड अत्यंत सीमित भूमि पर संचालित हो रहा है। इसके कारण यातायात जाम की दिक्कतें एवं बसों को खड़े रखने में भी परेशानी होती है।
कलेक्टर से मांगी अनुमति
विस्तारित क्षेत्रफल में बनने वाले बस स्टैंड के लिए पुलिस विभाग से जो भूमि आवंटित की गई थी। उसका सीमांकन एक बार फिर से राजस्व कर्मियों के साथ कर लिया गया है। इधर पुलिस विभाग की भूमि पर मौजूद दरगाह और मंदिर को अन्यत्र शिफ्ट किया जाएगा। नवीन बस स्टैंड पूर्णत: धार्मिक स्थलों से मुक्त रहेगा। धार्मिक स्थलों को शिफ्ट करने के लिए कलेक्टर को निकाय द्वारा पत्र लिखा गया है। अनुमति प्राप्त होने के बाद धार्मिक स्थलों को अन्य स्थानों पर स्थापित करने के लिए परिषद् की बैठक में स्थान का चयन किया जाएगा।
बड़े पेड़ों को ट्रांस प्लांट करने की प्रक्रिया सफल नजर आने लगी है। नवीन बस स्टैंड निर्माण से जुड़ी भूमि से ट्रांस प्लांट किए गए पेड़ों ने नई भूमि के साथ सामांजस्य बनाना शुरु कर दिया है। पीपल के दो पेड़ों में नव कोपले फूटने लगी है। निकाय को उम्मीद है कि ट्रांस प्लांट किए गए सभी पेड़ पुन: जीवित होकर फलेंगे। नगरपालिका के एई संजय मराठा ने बताया कि अगर दिक्कतें नहीं हुई तो समयावधि में काम पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।
बहुत सी दिक्कतें हल होगी
नवीन बस स्टैंड निर्माण के लिए सर्व सुविधायुक्त डिजाईन तैयार की गई है। इसमें कार पार्किंग से लेकर दुपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान रहेगा। डीपीआर तैयार करने के पूर्व वर्तमान में बसों के आने-जाने की संख्या का पता लगाया गया था। इसी के साथ समय सारणी के अनुसार बसों को सुव्यवस्थित तरीके से स्टैंड पर खड़ा रखने के लिए पर्याप्त स्पेस रखी गई है। इसमें रिक्शा स्टैंड की पार्किंग को लेकर भी विकल्प रखा गया है। भविष्य में बस स्टैंड से चार्टेड बसें भी संचालित होगी। इसी के साथ दो दर्जन से अधिक दुकानें रहेगी। सुंदर प्रवेश द्वार सहित पुलिस चौकी एवं अन्य व्यवस्थाएं भी होगी।
बॉक्स-1
क्षेत्र के व्यवसाय को गति मिलेगी
धार जिला और विशेषकर मुख्यालय आने वाले कुछ सालों में प्रगतिशील क्षेत्र के रूप में स्थापित होने वाला है। रेलवे स्टेशन निर्माण होगा। बस स्टैंड निर्माण से आसपास के क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का विकास हो या फिर प्रॉपर्टी के दामों में वृद्धि का मामला हो, सभी जगह पर गति बढ़ने वाली है। दरअसल बस स्टैंड से चंद मीटर की दूरी पर ‘बिजनेस पार्क’ आकार लेने वाला है। इसका डिजाईन नक्शा इस तरह से तैयार किया गया है कि प्रवेश के लिए दोनों और से करीब 30 से 40 फीट की सड़क मिलने वाली है। वाहन पार्किंग, गार्डन सहित कई सुविधाएं होगी। एक ही भूमि पर दो अलग-अलग भागों में बिजनेस पार्क की बिल्डिंगें बनेगी। इन बिल्डिंगों को दोनों और से सड़कें होने के कारण बेहतरीन फ्रंट मिलेगा। शहर में व्यवसायिक बाजार में वाहन पार्किंग सुविधा ना होना सबसे बड़ी दिक्कत है। बिजनेस पार्क में सर्वसुविधा युक्त होगा। उसके निर्माण से आसपास की प्रॉपर्टियों की कीमत में भी वृद्धि होगी।
Post A Comment: