झाबुआ~पुलिस चौकी रम्भापुर थाना मेघनगर द्वारा लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल ~~
झाबुआ। दिनांक 21फरवरी 2023 को फरियादी हेमन्त भानपुरिया धार-झाबुआ ग्रामीण बैंक रम्भापुर से 01 लाख 39 हजार रुपये बैग मे रखकर बाइक से अपने गाँव मदरानी जा रहा था।तब काजलीडुंगरी गाँव-पाट नदी के पास बाइक पर 03 बदमाश उनका पीछा करते हुये आये और फरियादी का पैसो से भरा बैग छीनकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मेघनगर पर अप.क्र. 60/2023 धारा 392 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन व अति.पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन मे एवं एस.डी.ओ.पी. रविन्द्रसिंह राठी अनुभाग थांदला के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मेघनगर द्वारा लूट के आरोपियो की धरपकड हेतु टीम का गठन किया गया एवं मुखबीर को सक्रिय किया गया। मुखबीर की सूचना पर 11मई गुरुवार को प्रकरण के फरार आरोपी राहुल पिता रुस्मल कतिजा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम आमलिया माल थाना काकनवानी को थांदला मे घेराबंदी कर हिरासत मे लिया गया, जिसने अपने साथियो के साथ मिलकर लूट करना स्वीकार किया, आरोपी राहुल कतिजा के कब्जे से लूटे गये अपने हिस्से मे आये 30,000/- रुपये नगदी पुलिस ने जप्त कर लिए।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी मेघनगर टी.एस. डावर, चौकी प्रभारी रम्भापुर रमेश कोली , सउनि बलराम सिंगाड, का. सउनि. अरविंद गुर्जर, आर. 285 नन्दकिशोर , सैनिक रमेश का विशेष योगदान रहा है।
Post A Comment: