झाबुआ~कलेक्टर द्वारा गेलर छोटी विकासखंड झाबुआ में शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया~~
झाबुआ। कलेक्टर तन्वी हुड्डा द्वारा शुक्रवार को विकासखंड झाबुआ के गेलर छोटी में शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया गया। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रदाय किये जाने वाले खाद्यान्न की गुणवत्ता एवं वितरण की स्थिति देखी की खाद्यान्न पर्याप्त मात्रा में हितग्राहियों तक पहुंच रहा है या नहीं। हितग्राहियों से खाद्यान प्राप्ति के संबंध में फीडबैक लिया एवं उनकी समस्याओं के बारे में जाना। स्टॉक रजिस्टर संधारण व आधार, ईकेवाइसी की जानकारी भी ली । यहां पर कुछ बच्चे भी थे,उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित कर समर कैंप में आने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर हुड्डा द्वारा खाद्यान्न वितरण समय पर उपलब्ध कराने, स्टॉक रजिस्टर अपडेट रखने एवं जिन लोगो के ईकेवाइसी शेष है,उन्हे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
Post A Comment: